The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Family Man 3: Manoj Bajpayee, Jaideep Ahalawat starrer has impactful dialogues

'दी फैमिली मैन 3' के वो 15 कर्रे डायलॉग्स, जो पब्लिक की जुबान पर चढ़ गए

'दी फैमिली मैन 3' के लिए सुमित अरोड़ा के लिखे डायलॉग्स ने इस सीज़न को और खास और मज़ेदार बना दिया है.

Advertisement
Jaideep Ahlawat in The Family Man 3
'दी फैमिली मैन 3' के डायलॉग्स इसे यादगार बनाते हैं.
pic
अंकिता जोशी
27 नवंबर 2025 (Updated: 27 नवंबर 2025, 09:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Manoj Bajpayee और Jaideep Ahlawat स्टारर The Family Man 3 लोगों को पसंद आ रही है. इसकी रीकॉल वैल्यू तो अपनी जगह है ही, मगर जयदीप अहलावत का इससे जुड़ना भी इसे ख़ास बनाता है.  श्रीकांत तिवारी का मुंहफट अंदाज़. रुकमा का दो टूक रवैया. जेके और श्रीकांत के बीच नोकझोंक. सब कुछ लोगों को भा रहा है. सुमित अरोड़ा के लिखे डायलॉग्स इस सीज़न को और वज़नदार बनाते हैं. चुनिंदा संवाद दर्शकों की रोज़मर्रा की बोलचाल का हिस्सा बन गए हैं. पढ़िए इस सीज़न के कुछ वज़नदार संवाद…

1.

rukma
 ये वो सीन है जब रुकमा को दूसरी गैंग के लड़कों के साथ काम करना पड़ता है. इस काम के लिए उसे 5 मिलियन पाउंड दिए जाते हैं. रुकमा खाने-पीने का खर्च भी गैंग लीडर को थमा देता है. जो 27 हज़ार रुपये था. गैंग लीडर कहता है कि 5 मिलियन पाउंड के बाद भी 27 हज़ार रुपये और चाहिए? तब रुकमा उसे बताता है कि एक ज़माने में उसके पिता 12 हज़ार रुपये में पांच लोगों का परिवार चलाते थे. उसे पाई-पाई की अहमियत पता है. तब रुकमा ये डायलॉग बोलता है. 

2.

atharv and srikant
 श्रीकांत तिवारी अपने बेटे अथर्व को बताता है कि असल में वो एक स्पाय है. तब बेटा पूछता है कि फिल्मों की तरह आपके भी कोड नेम होते होंगे. उस वक्त श्रीकांत अथर्व को ये जवाब देता है. 

3.

rukma 2
रुकमा ये डायलॉग तब बोलता है जब श्रीकांत से उसका सामना पहली बार होता है. 

4.

rukma 3
ये डायलॉग श्रीकांत और रुकमा की पहली मुलाक़ात का है. रुकमा को बताया गया था कि श्रीकांत तिवारी बेहद चालाक एजेंट है. वो आसानी से हाथ नहीं आएगा. मगर श्रीकांत रुकमा के मामूली से ट्रैप में फंस जाता है. रुकमा उसे बताता है कि श्रीकांत ने इस तरह फंस कर उसे निराश किया. 

5.

rukma 4
श्रीकांत से मिलने के बाद रुकमा उसके लिए कुर्सी बुलवाता है. कहता है बैठकर बात करते हैं. सोल्जर टु सोल्जर. श्रीकांत एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को सोल्जर मानने की बात खारिज कर देता है. रुकमा इस संवाद से उसे जवाब देता है. 

6.

shrikant 2
रुकमा अपनी प्रेमिका की मौत का जिम्मेदार श्रीकांत को बताता है. तब श्रीकांत उसे ये कहता है. 

7.

suchitra
श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा को पहली बार श्रीकांत के मिशन की लोकेशन के बारे में पता होता है. इस कारण से वो तनाव में होती है. तब वो ये कहती है. 

8.

shri
जेके की डेटिंग शुरू ही हुई थी कि रुकमा उन लोगों को बंदी बना लेता है. वो अपना फ्रस्ट्रेशन श्रीकांत पर निकालता है. तब श्रीकांत उसे ये जवाब देता है. 

9.

meera
मीरा जिसने ये पूरा खेल रचा था. जिसने इंटेलिजेंस चीफ गौतम कुलकर्णी को मरवाया. 

10.

rukma 5
रुकमा पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है. इसी संदर्भ में वो ये कहता है. 

11.

basu
मैडम पीएम के खिलाफ़ हेट कैम्पेन चलते हैं. लोग उन्हें बुझदिल बसु बुलाते हैं. तब वो अपनी टीम से ये बात कहती हैं. 

12.

sameer
मीरा मेजर समीर को बताती है कि श्रीकांत तिवारी नाम का एजेंट उनकी राह का रोड़ा बना हुआ. समीर उसे बताता है कि श्रीकांत को हल्के में न ले. 

13.

rukma 6
अंग्रेज़ीदा मीरा जिसने ये पूरा खेल रचा था. जिसने इंटेलिजेंस चीफ गौतम कुलकर्णी को मरवाया. 

14.

JK
जेके श्रीकांत के बेटे अथर्व को ये बात समझाता है. 

15.

rukma 7
जब श्रीकांत मीरा के हाथ से निकल जाता है, तब फोन पर बात करते हुए रुकमा उसे ये बात कहता है. 

‘दी फैमिली मैन’ के इस सीज़न में मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के साथ शारिब हाशमी, विपिन शर्मा, निमरत कौर, दलीप ताहिल, प्रियमणि, आदित्य श्रीवास्तव,  सीमा बिस्वास, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा और श्रेया धनवंतरी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. इस सीरीज़ को राज एंड डीके की जोड़ी ने डायरेक्ट किया है. ‘दी फैमिली मैन’ का नया सीजन आप एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं. 

वीडियो: Family Man के नए सीजन पर क्या कह रहे हैं लोग, जान लीजिए

Advertisement

Advertisement

()