The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: from varun dhawan next film to animal collection and spirit and animal park update

प्रभास की 'स्पिरिट' से पहले रणबीर की 'एनिमल पार्क' बनेगी?

संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब खबर है कि रणबीर कपूर की 'एनिमल' की वजह से प्रभास को नुकसान होने वाला है.

Advertisement
Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर की 'एनिमल' की सफलता का नुकसान प्रभास की अगली फिल्म को हो सकता है.
pic
मेघना
15 दिसंबर 2023 (Published: 04:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल खबरों का लेखा-जोखा नीचे पढ़िए.

1. 'स्क्विड गेम' वीडियो गेम बनाएगा नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स 'स्क्विड गेम' पर बेस्ड नया वीडियो गेम लाएगा. ये नेटफ्लिक्स के गेमिंग डिविजन का बिल्कुल नया गेम होगा. इस गेम को भारी डिमांड के बाद डेवलप किया गया है. नेटफ्लिक्स के वाइस प्रेसिडेंट माइक ने बताया कि इस साल के अंत तक ये गेम ऐप पर उपलब्ध हो जाएगा.

2. वरुण धवन अप्रैल 2024 से शुरू करेंगे पापा की फिल्म

वरुण धवन अगली फिल्म अपने पिता डेविड धवन के साथ करने वाले हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी. खबरों के मुताबिक अगले साल अप्रैल से वरुण इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

3. श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य

'द आर्चीज़' के बाद अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त्य, श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'इक्कीस' में दिखेंगे. ये लेफ्टिनेन्ट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक होगी. जिसमें धर्मेंद्र भी होंगे. अगस्त्य, अरुण का रोल करेंगे और धर्मेंद्र उनके पिता का. इसके पहले ये रोल वरुण धवन करने वाले थे.

4. 'एनिमल' ने 14 दिनों में कमाए 476 करोड़ रुपए

रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने 14वें दिन 8.75 करोड़ रुपए कमाए. इसी के साथ 'एनिमल' का इंडिया में कुल कलेक्शन 476 करोड़ रुपए हो गया है.

5. क्रिस गेल के डांस पर शाहरुख का रिएक्शन आया

शाहरुख के 'डंकी' के गाने लुट-पुट गए पर क्रिकेटर क्रिस गेल ने डांसिंग वीडियो बनाया है. जिसे शेयर करते हुए शाहरुख ने कहा, ''हम जल्द ही मिलेंगे और साथ में लुट-पुट गए पर डांस करेंगे.''

6. कार्तिक ने खत्म की 'चंदू चैम्पियन' की शूटिंग

कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैम्पियन' के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. जिसे कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. अब देश के अन्य हिस्सों और इंडिया से बाहर के लोकेशन्स पर इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.

7. श्रेयस की तबियत कैसी, वाइफ दीप्ती ने बताया

14 दिसंबर को श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था. 'हाउसफुल 5'  शूटिंग के बाद जब वो घर गए तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. अब उनकी वाइफ दीप्ती ने बताया कि श्रेयस की हेल्थ ठीक है और उन्हें कुछ दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

8. राणा दग्गुबाती की 'राक्षस राजा' का पोस्टर आया

राणा दग्गुबाती ने अपनी अगली फिल्म 'राक्षस राजा' का पोस्टर शेयर किया है. 'नेने राजू नेने मंत्री' के बाद वो एक बार फिर से डायरेक्टर तेजा के साथ कोलैबरेट करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.

9. 'सलार' के मेकर्स A सर्टिफिकेट मिलने से खुश नहीं?

प्रभास की फिल्म 'सलार' को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिला है. मगर खबर है कि इस सर्टिफिकेट से 'सलार' के मेकर्स खुश नहीं हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रड्यूसर विजय किरंगदूर ने कहा कि CBFC के निर्णय से मेकर्स खुश नहीं थे. इससे ऑडियंस कम हो जाती है. मगर जब उन्होंने एक्सीबिटर्स और थिएटर मालिकों से बात की तो उन्होंने कहा 'एनिमल' के बाद A सर्टिफिकेट वाली फिल्मों के प्रति लोग ज़्यादा आकर्षित हो रहे हैं. अब देखना होगा 'सलार' को इसका फायदा होता है या नुकसान.

10. प्रभास की 'स्पिरिट' से पहले 'एनिमल पार्क' बनेगी?

संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब खबर है कि रणबीर कपूर की 'एनिमल' की वजह से प्रभास को नुकसान होने वाला है. tracktollywood के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा 'एनिमल' के बाद प्रभास के साथ 'स्पिरिट' फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन 'एनिमल' का रिस्पॉन्स देखने के बाद वो 'एनिमल पार्क' को पहले बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसा हुआ तो प्रभास की 'स्पिरिट' आगे खिसक सकती है. हालांकि इसपर अभी तक  कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.

Advertisement

Advertisement

()