The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From The Witcher 3, Kisi Kaa Bhai Kisi Ki Jaan collection to Kapil Sharma Show and Hera Pheri 3 update

'द कपिल शर्मा शो' में वापिस लौटेंगे कृष्णा अभिषेक

कृष्णा ने बताया था कि 'द कपिल शर्मा शो' मेकर्स के साथ कुछ पैसों को लेकर दिक्कत हो रही थी.

Advertisement
The Kapil Sharma Show
'द कपिल शर्मा शो' में अब कृष्णा अभिषेक फिर दिखाई देंगे.
pic
मेघना
25 अप्रैल 2023 (Updated: 25 अप्रैल 2023, 05:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां मिल जाएगा. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

#नेटफ्लिक्स की 'द विचर्स 3' का फर्स्ट लुक आउट

नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज़ 'द विचर्स' के तीसरे सीज़न का फर्स्ट लुक आ गया है. मेकर्स ने शो से एक्टर हेनरी केविल का पोस्टर शेयर किया है. इसका टीज़र 25 अप्रैल यानी आज रिलीज़ किया जाना है. इस फैंटेसी शो का पहला सीज़न 2019 में आया था. दूसरा 2021 में और तीसरा सीज़न इस साल आने की संभावना है.

# मंडे टेस्ट में पास हो गई सलमान की मूवी KBKJ

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी. पहले दिन फिल्म को कुछ खास ओपनिंग नहीं मिली. दूसरे और तीसरे दिन इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़ी. इससे फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन रहा 68.17 करोड़ रुपए. फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. सोमवार को पिक्चर ने करीब 10 करोड़ कमाए हैं, जो कि वर्किंग डे हिसाब से बढ़िया नंबर है.

# डिंपल की 'सास-बहू और फ्लैमिंगो' का ट्रेलर आया

डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और ईशा तलवार की सीरीज़ 'सास, बहू और फ्लैमिंगो' का ट्रेलर आ गया. होमी अदजानिया की इस सीरीज़ में डिंपल ड्रग्स का धंधा करती दिखेंगी. जिसमें उनकी बहुएं उनकी मदद करेंगी. ये सभी मिलकर फ्लैमिंगो नाम के ड्रग्स को बनाती हैं. इस एक्शन थ्रिलर सीरीज़ को 05 मई से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

# कान 2023 के मिडनाइट स्क्रीनिंग्स में दिखाई जाएगी 'कैनेडी'

अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' का फर्स्ट पोस्टर आ गया है. 'कैनेडी' को कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाया जाएगा. ये एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है जिसे लंबे समय से मरा हुआ माना जा रहा है. फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी लीड रोल में हैं. मूवी की रिलीज़ डेट फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है.

# आर्यन के डायरेक्ट किए ऐड में दिखाई देंगे शाहरुख

शाहरुख और आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर डीयावोल X के ऐड का टीज़र लॉन्च किया. इस वीडियो में सिर्फ शाहरुख की आंखें नज़र आ रही हैं. 25 अप्रैल यानी आज इस ऐड का फुल वीडियो रिलीज़ किया जाना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रैंड के ऐड को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. जिसमें शाहरुख खान नज़र आएंगे. कहा जा रहा है कि इस ऐड के साथ आर्यन ने अपना डायरेक्शन डेब्यू कर लिया है.

# 'हेरा-फेरी 3' को डायरेक्ट नहीं करेंगे फरहाद सामजी?

फरहाद सामजी की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भले ही अच्छी कमाई कर रही हो लेकिन फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज़ मिले हैं. इसके पहले डिज़्नी पर फरहाद के डायरेक्शन में बनी 'पॉप कौन' भी रिलीज़ हुई थी. जिसका भी खासा बज़ नहीं रहा. अब खबर है कि उनके इन्हीं प्रोजेक्ट्स को देखते हुए 'हेरा-फेरी 3' के मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई कि ऑडिएंस के बीच फरहाद सामजी को लेकर काफी आक्रोश है. इसलिए मेकर्स भी अब सोच-विचार कर रहे हैं कि फरहाद को 'हेरा-फेरी 3' का ज़िम्मा दिया जाए या नहीं. जल्द ही फाइनल निर्णय लिया जाएगा. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

# 'द कपिल शर्मा शो' में लौटेंगे कृष्णा, बोले-सबकुछ ठीक

कॉमेडियन कृष्णा 'द कपिल शर्मा शो' से वापिस जुड़ गए हैं. कृष्णा ने बताया था कि मेकर्स के साथ कुछ पैसों को लेकर दिक्कत हो रही थी. लेकिन अब सारे मुद्दे हल हो चुके हैं. कृष्णा फिर से 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आएंगे. टीओआई को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा कि उनके और मेकर्स के बीच सारे इशू सॉल्व हो गए हैं और अब वो खुश है कि फिर से शो से वापिस जुड़ गए.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ने 'सुल्तान', 'टाइगर ज़िंदा है' का रिकॉर्ड तोड़ा

Advertisement

Advertisement

()