The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Shahrukh's Dunki to Mission Raniganj and Kajol's Do Patti update

'जवान', 'केजीएफ 2', RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती है

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' वर्ल्ड वाइड बढ़िया कलेक्शन कर रही है. 'जवान' जल्द ही 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' और 'बाहुबली 2' का आंकड़ा छू सकती है.

Advertisement
Shahrukh Khan
'जवान''फिल्म में शाहरुख खान.
pic
मेघना
4 अक्तूबर 2023 (Published: 06:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं.

1. मशहूर किताब 'द अलकेमिस्ट' पर बनेगी फिल्म

मशहूर राइटर पाओलो कोएलो की कालजयी किताब 'द अलकेमिस्ट' पर फिल्म बनने वाली है. लेजेंडरी एंटरटेनमेंट ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं. वैसे इससे पहले भी कई बार इस किताब पर फिल्म बनने की बात चली है लेकिन ये फिल्म कभी पूरी बन नहीं पाई हैं.

2. 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग 4' पर काम शुरू

सेलेना गोमेज़ की सीरीज़ 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' के चौथे सीज़न पर काम शुरू हो गया है. इसका तीसरा सीज़न हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आया है. अब इसके चौथे सीज़न पर जल्द काम शुरू होगा.

3. विजय की 'लियो' से संजय दत्त का लुक आया है

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' से संजय दत्त का लुक आ गया है. जिसमें वो बंदूक पकड़े नज़र आ रहा है. संजय फिल्म में विलेन बने हैं. मूवी का ट्रेलर 05 अक्टूबर को आएगा.

4. मैडॉक फिल्म्स ने अनाउंस की मूवीज़ की रिलीज़ डेट

मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आने वाली 10 फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. 2024 और 2025 के लिए मैडॉक ने अपनी फिल्मों के लिए स्लेट बुक कर लिया है. इन दस फिल्मों में 'हैप्पी टीचर्स डे', 'मुंझ्या', 'तेहरान', 'स्त्री 2', 'स्काई फोर्स', 'छावा', 'इक्कीस', 'वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर', 'दिलेर' और शाहिद-कृति की अनटाइटल्ड फिल्में शामिल हैं.

5. कृति-काजोल की 'दो पत्ती' में होंगे शहीर शेख होंगे  

कृति सेनन और काजोल की फिल्म 'दो पत्ती' में शहीर शेख भी दिखाई देंगे. जल्द ही फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा.

6. अक्षय की 'मिशन रानीगंज' में परिणीति का कैमियो

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' में परिणीति चोपड़ा का 10 मिनट लंबा स्पेशल कैमियो होगा. फिल्म से परिणीति और अक्षय का एक गाना भी रिलीज़ हुआ था. मूवी 06 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

7. 'जवान', 'केजीएफ 2', RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती है

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' वर्ल्ड वाइड बढ़िया कलेक्शन कर रही है. 'जवान' जल्द ही 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' और 'बाहुबली 2' का आंकड़ा छू सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो 'जवान' जल्द ही 'केजीएफ 2' के 1,215 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.

Advertisement