The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: from prabhas kalki 2898 ad to welcome 3 and indian 2 update

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' पर बड़ा अपडेट! मेकर्स अनाउंस करेंगे पांचवें हीरो का नाम

मेकर्स धीरे-धीरे Kalki 2898 AD से जुड़े अपडेट्स ला रहे हैं. प्रभास, दीपिका और अमिताभ के फर्स्ट लुक के बाद फिल्म से जुड़े एक और बड़े स्टार्स के नाम की अनाउंसमेंट होने वाली है.

Advertisement
Prabhas Kalki 2989 AD
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.
pic
मेघना
21 मई 2024 (Updated: 21 मई 2024, 05:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा यहां पढ़ने को मिलेगा. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

#22 मई को आएगा प्रभास की 'कल्कि...' पर सबसे बड़ा अपडेट

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. मेकर्स धीरे-धीरे फिल्म से जुड़े अपडेट्स ला रहे हैं. प्रभास, दीपिका और अमिताभ के फर्स्ट लुक के बाद फिल्म से जुड़े एक और बड़े स्टार्स के नाम की अनाउंसमेंट कल यानी 22 मई को की जाएगी. हैदराबाद में आयोजित एक बड़े इवेंट में इस स्टार का लुक भी रिलीज़ किया जा सकता है. कल्कि... में बहुत सारे बड़े कैमियोज़ होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक इन्हीं कैमियोंज़ में से किसी एक के नाम की घोषणा 22 मई को की जाएगी. इसमें विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान से लेकर राणा दग्गूबाती, NTR जूनियर, नानी, मृणाल ठाकुर और एस.एस. राजमौली का नाम शामिल हो सकता है.

# कमल हासन ने अनाउंस की 'इंडियन 2' की रिलीज़ डेट

कमल हासन ने अपनी फिल्म 'इंडियन 2' की नई रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. शंकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होगी. पिक्चर का पहला गाना 22 मई यानी कल रिलीज़ किया जाएगा.

# एक्टर्स के साथ दोबारा काम करने पर बोले भंसाली

संजय लीला भंसाली ने अपने को-स्टार्स के साथ अपने रिश्तों पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो उन सभी एक्टर्स के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं जिनके साथ वो पहले काम कर चुके हैं. इस पर भंसाली बोले, ''मैंने बहुत से अच्छे एक्टर्स के साथ काम किया है. जैसे रणबीर, रणवीर, दीपिका, माधुरी, रानी, अमिताभ बच्चन. सभी बहुत अच्छे थे. मगर मेरा मानना है कि कास्टिंग बहुत ऑरगैनिक चीज़ है. ये बहुत गहराई के साथ आपके पास आती है. हम सभी यहां रिश्ते बनाने के लिए नहीं हैं बल्कि साथ मिलकर काम करने के लिए हैं.''

# संजय दत्त ने छोड़ी अक्षय कुमार की 'वेलकम 3'

संजय दत्त ने 'वेलकम 3' से हाथ खींच लिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त ने डेट्स की वजह से 'वेलकम 3' को ना कहा है. उनका कहना है कि 'हाउसफुल 5' की शूटिंग की वजह से उनका बाकी शेड्यूल बिगड़ गया है. इसलिए वो 'वेलकम 3' नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया फैन अकाउंट्स पर ये दावा किया जा रहा है कि संजय दत्त सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में विलेन बन सकते हैं. इसलिए उन्होंने 'वेलकम 3' को ना कहा है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

# पोलिंग बूथ से निकलकर भड़की गौहर खान

गौहर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पोलिंग बूथ से निकलकर वो सारी व्यवस्थाओं पर चिल्लाती दिख रही हैं. उनका आरोप है कि बूथ में कोई भी ठीक व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को असुविधा हो रही है.

#अजीत की 'गुड बैड अगली' का पोस्टर आया

अजीत की तमिल फिल्म 'गुड बैड अगली' का पोस्टर आ गया है. जिसमें वो रंग बिरंगी शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं. अदिक रवीचंद्रन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की शूटिंग चालू है. इसे अगले साल पोंगल पर रिलीज़ किया जाएगा.

#'रामायण' में सोने का कॉस्ट्यूम पहनेंगे यश?

नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में यश असली सोने का कॉस्ट्यूम पहन सकते हैं. मिड डे की खबर के मुताबिक मेकर्स ऑडियंस को सबकुछ ओथेंटिक फील करवाना चाहते हैं. इसलिए वो लंका के रावण का किरदार निभाने वाले यश को सोने का कॉस्ट्यूम पहनाएंगे. जिसके लिए यश 15 किलो वज़न भी बढ़ा रहे हैं.

# कपिल की 'ज़्विगाटो' को नहीं मिल रहा खरीददार

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज़्विगाटो' को ओटीटी खरीददार नहीं मिल रहा है. नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. रिसेंटली एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने बताया कि इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए भी कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है.

# 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर होस्ट करेंगे?

'बिग बॉस ओटीटी' वर्जन के तीसरे वर्जन को अनिल कपूर होस्ट कर सकते हैं. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले दोनों वर्जन को करण जौहर ने होस्ट किया था. मगर ये सीज़न अनिल कपूर होस्ट कर सकते हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Sanjay Leela Bhansali ने Shahrukh Khan की तारीफ में क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()