The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Prabhas' Adipurush budget to kennedy first look and other news

'आदिपुरुष' का बजट 700 करोड़ रुपए!

'आदिपुरुष' का ट्रेलर आ चुका है. जिसे पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement
Prabhas
प्रभास की 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.
pic
मेघना
12 मई 2023 (Updated: 12 मई 2023, 05:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशलन, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको नीचे मिल जाएगा. पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. मशहूर हॉरर सीरीज़ 'द वॉकिंग डेड' का ट्रेलर आया

फेमस टीवी सीरीज़ 'द वॉकिंग डेड-डेड सिटी' का ट्रेलर आ गया. ये एक ऐसे शहर की कहानी है जहां के लोग ज़ॉम्बी बन रहे हैं. सीरीज़ के पहले सभी सीज़न्स को खूब पसंद किया गया. नए सीज़न को 18 जून को रिलीज़ किया जाएगा.

2. अनुराग की फिल्म 'केनेडी' का फर्स्ट लुक रिलीज़

अनुराग कश्यप की फिल्म 'केनेडी' का टीज़र आ गया. जिसमें एक्टर राहुल भट्ट लोगों को जान से मारते हुए दिख रहे हैं. फिल्म में सनी लियोनी भी दिखाई देंगी. इसे 24 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है.

3.पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' का फर्स्ट लुक आउट

पवन कल्याण की फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' का फर्स्ट लुक आ गया. मूवी में पवन एक पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे. इसमें आशुतोष राणा और गौतमी जैसे कलाकार भी होंगे. हरीश शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.

4. 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' के तीसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया

पॉपुलर सीरीज़ 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' के तीसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. महाराष्ट्र की सियासत की कहानी गायकवाड़ परिवार के आस-पास घूमेगी. जहां एक बाप और बेटी सत्ता पाने की होड़ में हैं. इसे 26 मई से डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

5. पृथ्वीराज यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ लेंगे लीगल एक्शन

पृथ्वीराज सुकुमारन के खिलाफ एक यू-ट्यूब चैनल ने खबरें चलाई थी कि ईडी ने उनपर 25 करोड़ का जुर्माना लगाया है. 11 मई को इसी चैनल पर खबर चली कि पृथ्वीराज सुकुमारन प्रोपेगेंडा फिल्में बनाते हैं. जिसके बाद ईडी ने उनपर जुर्माना लगाया है. बताया गया कि पृथ्वीराज सुकुमार पर ईडी जांच कर रही हैं. मगर पृथ्वीराज के सोशल मीडिया पर बताया कि ये सारी खबरें झूठी हैं और अब वो उस यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं.

6. प्रभास की 'आदिपुरुष' का बजट 700 करोड़ पहुंच गया?

'आदिपुरुष' का ट्रेलर आ चुका है. जिसे पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला. फिल्म के VFX पर लोगों की राय अब भी बंटी हुई. ट्रेलर से पहले जब फिल्म का टीज़र आया था तो इसके VFX को लेकर ही बवाल हुआ था. उसके बाद मूवी के VFX पर दोबारा काम किया गया. अब खबर है कि फिल्म का बजट 550 से बढ़कर 700 करोड़ रुपए हो गया है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक 'आदिपुरुष' के लिए प्रभास ने करीब 150 करोड़ रुपए की फीस ली है. वहीं सैफ अली खान ने मूवी के लिए 12 करोड़ और कृति सेनन ने 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख, दीपिका की पठान बांग्लादेश में रिलीज़, हज़ारों टिकट बिके, शोज़ हाउसफुल.

Advertisement