'दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे:1. ऐसा नज़र आएगा 'द वील ऑफ टाइम' का सीज़न 22. क्वीन ऑफ रॉक कही जाने वाली टीना टर्नर का निधन3. अरशद वारसी की सीरीज़ 'असुर 2' का टीज़र आ गया4. रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का फर्स्ट लुक रिलीज़5. रोशन एंड्रयूज़ की मार-धाड़ वाली फिल्म में शाहिद कपूर