The Lallantop
Advertisement

'फाइटर' के सेट से एक भी फोटो नहीं होगी लीक, मेकर्स का तगड़ा जुगाड़

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' के सेट से कोई भी फोटो लीक ना हो इसलिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक जुगाड़ निकाल लिया है.

Advertisement
Deepika Padukone
'फाइटर' में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ में काम कर रहे हैं.
pic
मेघना
24 मई 2023 (Updated: 24 मई 2023, 06:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशन और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिल जाएगा. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

#मेकर्स की तरकीब, 'फाइटर' की फोटो नहीं होगी लीक

बीते दिनों शाहरुख की फिल्म 'जवान' के सेट से बहुत सारी तस्वीरें और कुछ वीडियोज़ लीक हुए थे. अब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' के सेट से कोई भी फोटो लीक ना हो इसलिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक जुगाड़ निकाल लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका और ऋतिक ने एक इमोशनल सीन की शूटिंग की. सेट से फोटो ना बाहर आए इसके लिए बेहद कम क्रू-मेम्बर्स के साथ इस सीन को शूट किया गया. 20 से 30 लोगों को स्टैंडबाई पर रख कर इस सीन की शूटिंग हुई है.

# 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी की मौत

एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की डेथ हो गई है. वो 32 साल की थीं. हिमाचल प्रदेश में हुए एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. वैभवी को ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ के लिए जाना जाता है. वो टीवी पर आने वाले शो ‘CID’, ‘अदालत’ और ‘सावधान इंडिया’ के भी कई एपिसोड्स में दिख चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम किया.

# टाइगर-वरुण के साथ एक्शन फिल्म बनाएंगे करण जौहर?

करण जौहर लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा से इतर एक्शन और मार-धाड़ वाली फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक करण, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन के साथ मिलकर एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म बनाएंगे. कहानी का प्लॉट क्या होगा, कब से फ्लोर पर आएगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है. मगर बताया जा रहा है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी. जिसपर जल्द काम शुरू होगा.

#बरुण सोबती की सीरीज़ 'कोहरा' का फर्स्ट लुक आया

बरुण सोबती की सीरीज़ 'कोहरा' का अनाउंसमेंट वीडियो आ गया. नेटफ्लिक्स पर आने वाली ये क्राइम इंन्वेस्टिगेशन सीरीज़ होगी. स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर रणदीप झा साथ मिलकर 'कोहरा' को बना रहे हैं. जिसका टीज़र, ट्रेलर और रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस किया जाएगा.

# 'लव टुडे' के रीमेक में होंगे जुनैद खान-खुशी कपूर

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर तमिल फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में नज़र आने वाले हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' बनाने वाले डायरेक्टर अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई से की जाएगी.

# कान फेस्ट से शाहरुख-ऐश्वर्या की तस्वीर वायरल

76वां कान फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. इस बीच ऐश्वर्या और शाहरुख खान की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये 2002 में हुए कान फिल्म फेस्टिवल की फोटोज़ हैं. जिसमें शाहरुख और ऐश्वर्या शामिल हुए थे. लोग कह रहे हैं कि शाहरुख और ऐश्वर्या ने कितने सिंपल और क्लासी लुक के साथ कान में शिरकत ली थी.

# चिरंजीवी की भोला शंकर के सेट से फोटो आई

चिरंजीवी इन दिनों स्विट्जरलैंड में 'भोला शंकर' की शूटिंग कर रहे हैं. ये तमिल फिल्म 'वेडलम' का तेलुगु रीमेक है. फिल्म के सेट से चिरंजीवी ने तस्वीरें शेयर की है. जिसमें एक गाने की शूटिंग चल रही है. मूवी इस साल के अंत तक रिलीज़ की जा सकती है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान ने कैंसर पीड़ित फैन से वीडियो कॉल पर की बात, मदद करने का वादा किया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement