The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Asur 2 teaser to Ravi Teja and Shahid Kapoor's next movie update

'ब्लडी डैडी' के बाद इस मार-धाड़ वाली फिल्म में दिखेंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज़ की एक्शन पैक्ड फिल्म में नज़र आएंगे.

Advertisement
Shahid Kapoor
शाहिद कपूर जल्द ही अली अब्बास ज़फर की 'ब्लडी डैडी' में दिखाई देने वाले हैं.
pic
मेघना
25 मई 2023 (Updated: 25 मई 2023, 06:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. ऐसा नज़र आएगा 'द वील ऑफ टाइम' का सीज़न 2

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की ओरिजनल सीरीज़ 'द व्हील ऑफ टाइम' के दूसरे सीज़न का फर्स्ट लुक आ गया. रॉबर्ट जॉर्डन की बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर बेस्ड इस फैंटेसी सीरीज़ के किरदारों के लुक आ गए. सीरीज़ में एक्टर रोसमंड पाइक, ज़ोई रॉबिन्स और डॉनल फिन जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. इसे इस साल सितंबर में रिलीज़ किया जाएगा.

2. क्वीन ऑफ रॉक कही जाने वाली टीना टर्नर का निधन

क्वीन ऑफ रॉक कही जाने वाली मशहूर अमेरिकन सिंगर टीना टर्नर का निधन हो गया. वो 83 साल की थीं. टीना काफी लंबे समय से बीमार थीं. उन्होंने अपने लंबे करियर में 'टिपिकल मेल', 'द बेस्ट', 'प्राइवेट डांसर' और 'बेटर बी गुड टू मी' जैसे कई चार्टबस्टर गाने गाए.

3. अरशद वारसी की सीरीज़ 'असुर 2' का टीज़र आ गया

अरशद वारसी-बरुण सोबती की सीरीज़ 'असुर 2' का टीज़र आ गया. इसका पहला सीज़न वूट पर रिलीज़ किया गया था लेकिन दूसरा सीज़न जियो सिनेमा पर आएगा. क्राइम थ्रिलर इस सीरीज़ को 01 जून से देख सकेंगे.

4. रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का फर्स्ट लुक रिलीज़

रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का फर्स्ट मोशन पोस्टर आ गया. फिल्म के हिंदी वर्जन में रवि तेजा के लिए जॉन अब्राहम ने डबिंग की है. फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है. इसे 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

5. रोशन एंड्रयूज़ की मार-धाड़ वाली फिल्म में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज़ की एक्शन पैक्ड फिल्म में नज़र आएंगे. रोशन इससे पहले 'सैल्यूट' जैसी फिल्म बना चुके हैं. शाहिद के साथ ये उनका पहला कोलैबरेशन होगा. फिलहाल मूवी का टाइटल नहीं रखा गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2013 में आई पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक होगी. जिसमें शाहिद के साथ पूजा हेगड़े नज़र आएंगी. ज़ी स्टूडियो के बैनर तले बन रही ये फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी.

6. विजय सेतुपति की फिल्म 'मुंबईकर' का टीज़र आ गया है

विजय सेतुपति, रणवीर शौरी, विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म 'मुंबईकर' का टीज़र आ गया. इसे देखकर पता चलता है कि मुंबई के डॉन के बेटे को किडनैप कर लिया गया है. किडनैपिंग किसने की है यही इस फिल्म की कहानी है. फिल्म 02 जून को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगी.

7. निखिल सचान की बुक 'यूपी 65' पर बनेगी सीरीज़

राइटर निखिल सचान की किताब 'यूपी 65' पर वेब सीरीज़ बनने जा रही है. जिसकी अनाउंसमेंट कर दी गई है. कॉलेज स्टूडेंट्स की इस कहानी में कई नए एक्टर्स नज़र आएंगे. इसे 08 जून से जियो स्टूडियोज़ पर देखा जा सकेगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहिद कपूर से ब्लडी डैडी की फीस पूछी गई तो बोले, आप मैथमैटिक्स में मत घुसिए.

Advertisement