The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The 5 Biggest Bollywood Box Office Disasters of 2025, Movies of Salman, Akshay and Ajay Devgn Make To The List

साल 2025 की वो 5 बड़ी बॉलीवुड फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी!

साल 2025 ने सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स को निराश किया है.

Advertisement
salman khan, kangana ranaut, akshay kumar, sky force, emergency, sikandar,
लिस्ट में शामिल अधिकतर फिल्में अपना बजट तक नहीं वसूल पाई थीं.
pic
शुभांजल
30 दिसंबर 2025 (Published: 02:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2025 में कई छोटे-बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ हुईं. एक तरफ़ Saiyaara और Dhurandhar जैसी फिल्में आईं, जिन्होंने अपने बजट से कहीं गुना अधिक कलेक्शन कर लिया. वहीं दूसरी तरफ़ Salman Khan, Akshay Kumar और Ajay Devgn जैसे सुपरस्टार्स की ऐसी फिल्में रिलीज़ हुईं, जो अपना बजट तक नहीं वसूल सकी थीं. ऐसी ही बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जो इस साल आईं और बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं. 

#1. सिकंदर

सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' को उनकी कमबैक फिल्म की तरह प्रमोट किया जा रहा था. मगर करीब 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 184.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया था.

#2. स्काय फोर्स

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर इस फिल्म को जियो स्टूडियोज़ और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म का बजट लगभग 160 करोड़ रुपये का था. मगर सोशल मीडिया पर इसकी ऐसी दुर्गति हुई कि मूवी अपना बजट तक नहीं वसूल सकी थी. ये फिल्म वर्ल्डवाइड महज 150 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी.

#3. वॉर 2

YRF स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म में नॉर्थ से ऋतिक रोशन और साउथ से जूनियर NTR को साथ लाया गया था. फिल्म को लगभग 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया गया था. मगर इसकी फ़ीकी कहानी, कमज़ोर वीएफएक्स और बेतरतीब डायरेक्शन ने सब खराब कर दिया. फिल्म की इतनी आलोचना हुई कि ये केवल 364.35 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी.

#4. सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की इस मल्टीस्टारर फिल्म के इर्द-गिर्द कभी कोई हाइप दिखी ही नहीं थी. मेकर्स ने पहले पार्ट की सक्सेस को भुनाने के लिए इस सीक्वल पर 130 करोड़ रुपये खर्च किए थे. मगर फिल्म इतनी बड़ी डिज़ाज़स्टर साबित हुई कि भारत में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी थी. इस मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी केवल 66 करोड़ रुपये तक ही पहुंचा था.

#5. इमरजेंसी

इंदिरा गांधी और इमरजेंसी के प्लॉट पर बनी इस मूवी में कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया था. 60 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये फिल्म शुरुआत से ही कंट्रोवर्सी में रही थी. कंगना के विवादित बयानों से फिल्म को और अधिक नुकसान पहुंचा. फिल्म जब खुली तो अच्छे रिव्यूज़ भी नहीं मिले. नतीजतन इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 23.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया था.

इनके अलावा कई अन्य फिल्मों ने भी 2025 में बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स को निराश किया है. इनमें आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदन्ना की 'थामा', अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2', वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' जैसी मूवीज़ शामिल हैं. ये फिल्में ठीक-ठाक बजट पर बनने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफ़ॉर्मर ही रही हैं.

वीडियो: 2026 की तीन बड़ी फिल्में, 'बैटल ऑफ़ गलवान', 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' आपस में भिड़ने वाली हैं?

Advertisement

Advertisement

()