The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Thamma Deewaniyat Monday Test Ayushmann Khurrana Harshvardhan Rane films witness marginal drop

मंडे टेस्ट मेंं 'थामा' और 'दीवानियत' की हालत खराब हुई!

दोनों फिल्मों की कमाई मेंं 50% से ज़्यादा का ड्रॉप देखने को मिला है.

Advertisement
thamma, deewaniyat monday test
'थामा' और 'दीवानियत' अच्छी ओपनिंग के साथ खुली थीं.
pic
यमन
28 अक्तूबर 2025 (Published: 02:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna की Thamma और Harshvardhan Rane, Sonam Bajwa की Deewaniyat को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली थी. दोनों फिल्मों ने अनुमान से ज़्यादा कमाई की. पहला वीकेंड खत्म होने तक इन्होंने रफ्तार पकड़ के रखी. फिर आया मंडे टेस्ट. यानी पहला सोमवार. हर फिल्म के लिए पहला सोमवार मेक ऑर ब्रेक टाइप टेस्ट होता है. अगर कोई फिल्म इससे पार पा गई तो तर जाती है. वरना कई बड़ी फिल्में मंडे टेस्ट में ढेर भी हुई हैं. जैसे प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’. उस फिल्म को 85 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. लेकिन पहला सोमवार आने तक इस आंकड़े में से 70 करोड़ रुपये साफ हो गए. आगे ‘आदिपुरुष’ का क्या हश्र हुआ, ये सभी जानते हैं.

उस लिहाज से ‘थामा’ और ‘दीवानियत’ के लिए भी ये मंडे टेस्ट ज़रूरी था. ये दोनों फिल्में वीकेंड तक सिनेमाघर भर रही थीं, लेकिन सोमवार आते ही पटरी से उतर गईं. रविवार की तुलना में ‘थामा’ की कमाई में 65% का ड्रॉप देखने को मिला. वहीं ‘दीवानियत’ की कमाई 50% फिसल गई. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक ‘थामा’ ने 26 अक्टूबर यानी रविवार के दिन 12.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘दीवानियत’ ने इस दिन 7 करोड़ रुपये दर्ज किए थे. 27 अक्टूबर तक ‘थामा’ 95 करोड़ रुपये कमा चुकी थी और ‘दीवानियत’ ने 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘दीवानियत’ अपने बजट से 20 करोड़ रुपये ज़्यादा कमा चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स से बेहद खराब रिव्यूज़ मिले लेकिन इसने अपनी ऑडियंस ढूंढ ही ली. बीते कुछ दिनों से ये फिल्म किसी और कारण से भी चर्चा में है. हुआ ये कि हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा एक सिनेमाघर पहुंचे जहां उनकी फिल्म स्क्रीन की जा रही थी. शो के बाद उन्होंने ऑडियंस से बात की. हर्षवर्धन ने ऑडियंस को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने बॉलीवुड से नेपोटिज़्म को बाहर निकाल दिया है. उनका इंस्टाग्राम पर किया एक कमेंट भी वायरल हो रहा है जहां वो लोगों से ‘थामा’ और ‘दीवानियत’ देखने की दरख्वास्त करते हैं. वो लिखते हैं कि आयुष्मान और वो दोनों ही इंडस्ट्री से बाहर के लोग हैं. इसलिए प्लीज़ उन्हें सपोर्ट कीजिए.

लोगों की नाराज़गी इस बात पर है कि हर्षवर्धन अपनी फिल्म को प्रमोट करने की जगह इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि वो एक आउटसाइडर हैं. इसलिए ऑडियंस को उनकी फिल्म देखनी चाहिए. ये प्लान की गई स्ट्रैटेजी थी या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया को देखकर लग रहा है कि वो फिल्म के हक में काम नहीं कर रही है.                              

वीडियो: आयुष्मान खुराना ने 'थामा' की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी से माफी क्यों मांगी?

Advertisement

Advertisement

()