The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Thalapathy Vijay Starrer Jan Nayagan Trailer Breaks All Viewership Records

थलपति विजय की 'जन नायगन' ट्रेलर ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए

हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि इस ट्रेलर के तमिल वर्जन का व्यूअरशिप रिकॉर्ड 24 घंटे की भीतर ही टूट भी गया.

Advertisement
thalapathy vijay, jana nayagan,
हिन्दी में 'जन नायगन' को 'जन नेता' नाम से रिलीज़ किया जाएगा.
pic
शुभांजल
7 जनवरी 2026 (Published: 01:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy Vijay की अपकमिंग फिल्म Jana Nayagan को चौतरफ़ा हाइप मिल रही है. वो भी ऐसी कि विजय ने एक बार फिर अपने ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उनकी नई फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. रिलीज़ के 24 घंटे के भीतर ही इसने 83 मिलियन यानी 8.3 करोड़ से अधिक बार देखा गया. इस तरह सभी वर्जन मिलाकर, ये तमिल सिनेमा इतिहास का सबसे अधिक देखे जाने वाला ट्रेलर बन चुका है. हालांकि इसके तमिल वर्जन का रिकॉर्ड 24 घंटे के भीतर टूट भी गया है.

'जन नायगन' का ट्रेलर 03 जनवरी, 2026 को रिलीज किया गया था. विजय इस फिल्म के ज़रिए पैन-इंडिया ऑडियंस को टार्गेट कर रहे हैं. यही कारण है कि तमिल के अलावा इस ट्रेलर को तेलुगु और हिन्दी में भी रिलीज़ किया गया है. जैसी उम्मीद थी, फिल्म ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पहले 24 घंटे में ही ताबड़तोड़ व्यूज़ हासिल किए. वो इसलिए भी क्योंकि ये विजय की करियर की आखिरी फिल्म है. 

फिल्म के तमिल वर्जन को पहले दिन 3.4 करोड़ व्यूज़ मिले. इससे पहले ये रिकॉर्ड 'लियो' के नाम पर था, जिसने 3.19 करोड़ व्यूज़ हासिल किए थे. मगर विजय का नया रिकॉर्ड भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. दरअसल, 04 जनवरी को शिव कार्तिकेयन की 'पराशक्ति' का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ है. इसके तमिल वर्जन को 24 घंटे क भीतर ही 4 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया. ये विजय और उनके फैन्स के लिए काफ़ी चौंकाने वाला आंकड़ा है. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका रिकॉर्ड 24 घंटे भी टिक नहीं पाएगा. हालांकि बाकी सभी वर्जन मिलाने पर 'जन नायगन' कहीं आगे निकल जाती है.

हिन्दी और तेलुगु वर्जन को मिलाने पर 'जन नायगन' का ओवरऑल व्यू 8.37 करोड़ के पार चला जाता है. पहले 24 घंटे में किसी भी अन्य तमिल फिल्म को आज तक इतने व्यूज़ नहीं मिले हैं. ट्रेलर ने यूट्यूब से 5.27 करोड़ और इंस्टाग्राम से 3.1 करोड़ व्यूज़ पाए हैं.

'जन नायगन' विजय के फिल्म करियर की अंतिम रिलीज़ है. इसके बाद वो पूरी तरह राजनीति में एक्टिव हो जाएंगे. यही कारण है कि इस फिल्म को लेकर उनके फैन्स और ऑडियंस में इतनी एक्साइटमेंट है. बता दें कि मूवी 09 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मगर खबर लिखे जाने तक इसे सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है. मामला कोर्ट में है. और कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई 9 जनवरी को रखी है. यानी तकरीबन ये तय है कि ‘जन नायगन’ तय तारीख पर सिनेमाघरों में नहीं उतर सकेगी. 

वीडियो: थलपति विजय की 'जन नायकन' ने रिलीज से पहले कैसे बटोरे करोड़ों रुपये?

Advertisement

Advertisement

()