The Lallantop
Advertisement

नॉर्थ इंडिया में हिंदी भाषा में नहीं रिलीज़ होगी थलपति विजय की GOAT

थिएटर्स में रिलीज़ होने के आठ हफ़्तों तक हिंदी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया जा सकता. लेकिन साउथ में ऐसा कोई रूल नहीं है.

Advertisement
thalapathy vijay
'GOAT' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी
pic
गरिमा बुधानी
4 सितंबर 2024 (Published: 20:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy vijay की GOAT की रिलीज़ से जुड़ी नई अपडेट से लेकर Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को मिल रहे फिल्मों के ऑफर्स तक. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# हिंदी में नहीं रिलीज़ होगी थलपति विजय की GOAT

थलपति विजय की फिल्म GOAT 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ट्रेड एनलिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के बताया कि फिल्म को नॉर्थ इंडिया की नेशनल चेन्स में हिंदी भाषा में रिलीज़ नहीं किया जाएगा. दरअसल हिंदी फिल्मों के लिए पिछले कुछ समय से एक पॉलिसी फॉलो की जा रही है. जिसके हिसाब से थिएटर्स में रिलीज़ होने के आठ हफ़्तों तक हिंदी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया जा सकता. लेकिन साउथ में ऐसा कोई रूल नहीं है. जिस वजह से मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि GOAT को हिंदी में थिएटर्स में रिलीज़ नहीं करेंगे.

# आर्यन खान को मिल रहे हैं कई फिल्मों के ऑफर

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया है कि कई बड़े प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लॉन्च करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने शाहरुख को एप्रोच भी किया है. सोर्स ने बताया कि करण जौहर ने शाहरुख़ और आर्यन को एक फिल्म फिल्म ऑफर की. राकेश ओम प्रकाश मेहरा, आदित्य चोपड़ा और फराह खान के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इतना ही नहीं साउथ के भी कुछ डायरेक्टर्स हैं जो चाहते हैं कि आर्यन उनकी फिल्म में काम करें. अभी वो अपनी डायरेक्टोरियल सीरीज़ 'स्टारडम' में व्यस्त हैं. उसके पूरा होने के बाद ही वो एक्टिंग पर विचार करेंगे.

# ईशान की 'द परफेक्ट कपल' का नया ट्रेलर आया

ईशान खट्टर की सीरीज़ 'द परफेक्ट कपल' का नया ट्रेलर आ गया है. इस से ईशान अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. ये एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ है. इस सीरीज़ में निकोल किडमैन, दकोटा फैनिंग, लीव श्राइबर जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं. 'द परफेक्ट कपल' को सुज़ान बिय ने डायरेक्ट किया है. ये 5 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

# 2025 में रिलीज़ हो सकती अक्षय की ये फिल्म

अक्षय कुमार और करण जौहर सी शंकरन नायर की बायोपिक पर साथ काम कर रहा हैं. हाल ही में आई बायोपिक्स बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास परफॉर्म नहीं कर पाईं. जिसके बाद खबर आई कि इस फिल्म की रिलीज़ को फिलहाल टाल दिया गया है. लेकिन अब पिंकविला ने सोर्स के हवाले से बताया है कि इसे 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी है.

# री रिलीज़ होंगी अक्किनेनी नागेश्वर राव की फिल्में

लीजेंड्री एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव के 100 वें जन्मदिन यानी 20 सितंबर को उनकी कुछ फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा में रिलीज़ किया जाएगा. देशभर की कुछ चुनिंदा PVR-INOX चैन्स में उनकी फिल्में रिलीज़ होंगी. 'देवदासु', 'मिसम्मा', 'मायाबाज़ार', 'प्रेमनगर' उन कुछ फिल्मों के नाम हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: थलपति विजय की GOAT नेशनल चेन्स में हिंदी में रिलीज़ नहीं होगी, ये है कारण

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement