The Lallantop
Advertisement

थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' के सैटेलाइट राइट्स रिकॉर्ड कीमत पर बिके

थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' के सैटेलाइट, ओटीटी और ओवरसीज़ राइट्स, तीनों ही रिकॉर्ड तोड़ प्राइस पर बिके हैं.

Advertisement
Thalapathy Vijay jana nayagana
थलपति विजय की ये फिल्म 2026 पोंगल पर रिलीज़ हो सकती है.
pic
मेघना
29 मई 2025 (Published: 01:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy Vijay इन दिनों अपनी आखिरी फिल्म Jana Nayagan में व्यस्त हैं. आखिरी इसलिए क्योंकि इस फिल्म के बाद विजय पूरी तरह अपने पॉलिटिकल करियर पर ध्यान देंगे. शायद इसीलिए इस फिल्म को लेकर जनता में अलग ही एक्साइटमेंट हैं. इस प्रोजेक्ट्स से जुड़ी छोटी से छोटी डीटेल्स फैन्स जानना चाहते हैं. मेकर्स इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. 'जन नायगन' की इतनी डिमांड हैं कि फिल्म के राइट्स रिकॉर्ड तोड़ दाम पर बिक रहे हैं.

Deccan Herald की रिपोर्ट के मुताबिक 'जन नायगन' के सेटेलाइट्स राइट्स को लेकर कई स्टूडियोज़ के बीच खींचतान चल रही है. मगर मेकर्स ने Sun TV के साथ ये डील फाइनल कर ली है. रिपोर्ट्स हैं कि 'जन नायगन' के सैटेलाइट राइट्स 55 करोड़ रुपये के बिके हैं. जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे बड़ी डील है.

हालांकि इससे पहले फिल्म की ओटीटी डील को लेकर खबर आई थी. खबर थी कि एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के साथ इस फिल्म की ओटीटी डील साइन हुई थी. इस तमिल फिल्म के राइट्स अमेज़ॉन ने 121 करोड़ रुपये में खरीदे थे. जो अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. अब इसके सैटेलाइट राइट ने भी ऐसा ही रिकॉर्ड दर्ज किया है.

इसके ओवरसीज़ थिएट्रिकल राइट्स भी रिकॉर्ड प्राइस पर बिक चुके हैं. कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि एच. विनोद के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के ओवरसीज़ थिएट्रिकल राइट्स 78 करोड़ रुपए के बिके हैं. जिसे फार्स फिल्म (Phars Films) ने खरीदा है. यही इसे विदेशों में रिलीज़ करेगी. ये भी तमिल सिनेमा के लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग डील थी.

खबर ये भी थी कि अपनी आखिरी फिल्म में विजय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फीस लेने जा रहे हैं. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक थलपति विजय अगली फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं. ये इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा दी जाने वाली फीस है. विजय इस फिल्म के लिए जितनी फीस ले रहे हैं उतने में दो-चार फिल्में बन जाती हैं.

रिसेंटली इसकी कहानी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया था. खबरें हैं कि ये फिल्म Nandamuri Balakrishna की फ्लॉप फिल्म का रीमेक होगी. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'जन नायगन', नंदमुरी की साल 2023 में आई फिल्म भगवंत केसरी का रीमेक होगी. हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. मगर ये पता चला है कि फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, श्रुति हासन, प्रियामणी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. इसे 2026 पोंगल पर रिलीज़ किया जा सकता है. 
 

वीडियो: थलपति विजय की सिक्योरिटी बढ़ी, ये बात सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement