The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Thalapathy Vijay Jana Nayagan Uses Google Gemini for Scene Creation, fans call it copy of Bhagvanth Kesari

थलपति विजय की 300 करोड़ी फिल्म तो कॉपी निकली, AI से सीन बना डाले!

लोग इस बात से नाराज़ हैं कि इतने भारी-भरकम बजट के बावजूद मेकर्स ने AI का ऐसा घिनौना इस्तेमाल किया है.

Advertisement
thalapathy vijay, jana nayagan, balakrishna,
'जन नायगन' के बाद विजय फिल्म करियर से संन्यास ले लेंगे.
pic
शुभांजल
5 जनवरी 2026 (Published: 02:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy Vijay की अपकमिंग मूवी Jana Nayagan को करीब 300 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाया गया है. ये विजय के करियर की अंतिम फिल्म है. इसके बाद वो फुलटाइम पॉलिटिक्स में उतर जाएंगे. यही कारण है कि फिल्म के इर्द-गिर्द काफ़ी हाइप बनाई जा रही है. मगर जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तब से उसे काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ़ इसे Nandamuri Balakrishna की चर्चित मूवी Bhagavanth Kesari की नकल बताया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ़ इस पर AI से विजुअल तैयार करने के आरोप भी लगे हैं.

'जन नायगन' 09 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. इसे एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है. मगर फिल्म का ट्रेलर देख लोग इस पर तेलुगु फिल्म 'भगवंत केसरी' की नकल होने का आरोप लगा रहे हैं. दोनों फिल्मों के ट्रेलर्स में कई सीन्स भी बहुत हद तक मिलते-जुलते हैं. दोनों में लीड एक्टर्स अपनी भतीजी को आर्मी और पुलिस भर्ती के लिए ट्रेन कर रहे हैं. दोनों में उनका सामना एक बेहद शक्तिशाली दुश्मन से होता है, जिसके पास खुद की आर्मी भी है. दोनों में ट्रेनिंग, एग्जाम के फॉर्म और यहां तक कि कुछ डायलॉग्स भी एक जैसे ही लग रहे हैं. बस इसी बात ने फैन्स को खफ़ा कर दिया है.

jana nayagan
‘जन नायगन’ के सीन्स कई जगहों पर हूबहू ‘भगवंत केसरी’ जैसे ही हैं.

इस सिलसिले में 'जन नायगन' के डायरेक्टर एच विनोद से सवाल किया गया था. उन्होंने रीमेक होने के आरोपों को न स्वीकारा, न ही उनसे इन्कार किया है. उल्टा उन्होंने फैन्स से ये कहा कि वो फिल्म देखने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचें. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जन नायगन' के मेकर्स ने 'भगवंत केसरी' के रीमेक राइट्स खरीदे हैं. मगर पूरी फिल्म के लिए नहीं बल्कि कुछ खास सीन्स के लिए. संभव है कि ये वही सीन्स हों, जो दोनों फिल्मों के ट्रेलर में एक जैसे नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये राइट्स भी इसलिए खरीदे गए ताकि 'जन नायगन' को किसी भी तरह के कॉपीराइट मामलों से बचाया जा सके. बता दें कि 'भगवंत केसरी' के डायरेक्टर अनिल रविपुडी ने भी विजय की फिल्म देखने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की वकालत की है.  

jana nayagan
‘जन नायगन’ में गूगल जेमिनाई से बनाया गया सीन. नीचे दाएं कोने में एआई का लोगो भी है. 

हालांकि इससे भी अधिक 'जन नायगन' को एआई वाले मसले पर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रेलर के एक सीन में विजय के हाथों में बंदूक देखी जा सकती है. वैसे तो ये सीन काफ़ी तेज़ी से निकलता है. मगर किसी पारखी नज़र ने इसके कोने में नज़र आए एक तारे जैसे लोगो को पकड़ लिया. बस यहीं से फिल्म की ट्रोलिंग शुरू हो गई. दरअसल, गूगल जेमिनाई पर कोई एआई फ़ोटो बनाने पर इसी तरह का लोगो कोने में नज़र आता है. फिल्म में भी उसी के ज़रिए ये सीन क्रिएट किया गया है. मगर एडिटर शायद उसे हटाना भूल गए थे. लोगों का कहना है कि 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म में एआई का ऐसा इस्तेमाल करना काफी शर्मनाक है. बता दें कि 'जन नायगन' में विजय के अलावा पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजु, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और प्रियमणि ने काम किया है. फिल्म 09 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रभास की ‘दी राजा साब’ से टकराने वाली है.

वीडियो: थलपति विजय की आखिरी फिल्म की भारी डिमांड, राइट्स की कीमत जान सिर चकरा जाएगा

Advertisement

Advertisement

()