The Lallantop
Advertisement

थलपति विजय को Y स्केल की सिक्योरिटी क्यों मिली?

Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म Thalapathy69 होगी, जिसके बाद वो पॉलिटिक्स में पूरी तरह एक्टिव हो जाएंगे.

Advertisement
Thalapathy Vijay
थलपति विजय के साथ अब 8-11 सीआरपीएफ जवान होंगे.
pic
मेघना
15 फ़रवरी 2025 (Published: 01:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy Vijay ने अनाउंस किया था कि वो एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. Thalapathy69 उनकी आखिरी फिल्म होगी. जिसके बाद वो पॉलिटिक्स में पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे. थलपति की आखिरी फिल्म अनाउंस भी हो चुकी है. बताया जा रहा है फिल्म का नाम होगा Jana Nayagan. जिसे डायरेक्ट करेंगे H Vinoth. फिल्म को लेकर चर्चा चालू हो चुकी है. लेटेस्ट अपडेट ये है कि इसी बीच थलपति विजय की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. उन्हें Y स्केल सिक्योरिटी दी गई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक The Ministry of Home Affairs ने विजय को ये सिक्योरिटी दी है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो को आंतरिक सुरक्षा को लेकर जानकारियां दी गई थीं. जिसके बाद विजय की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. यूनियन होम मिनिस्टर की तरफ से जारी किए गए लेटर में बताया गया कि अब 8-11 सीआरफीएफ जवान और एक से दो कमांडोंज़ अब विजय को प्रोटेक्शन देंगे. बताते चलें केंद्र सरकार की तरफ से चार लेवल की सिक्योरिटी दी जाती है. X, Y, Z और Z+.

इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से बताया कि Y लेवल की सिक्योरिटी भीड़ को मैनेज करने के लिए दी जाती है. विजय जब भी पब्लिक के बीच होते हैं भीड़ बहुत ज़्यादा हो जाती है. इसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें ये सिक्योरिटी प्रोवाइड की गई है. हालांकि ये सही तौर पर नहीं बताया जा सकता कि विजय की सिक्योरिटी को अचानक से क्यों बढ़ाया गया है. क्योंकि ऑफिशियल अभी इसे लेकर किसी भी तरह की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

वैसे, विजय ने पिछले साल यानी 2024 में अपनी पार्टी की अनाउंसमेंट की थी. जिसके बाद लोगों ने जोड़ना शुरू कर दिया कि उनकी आखिरी फिल्म पॉलिकिल कॉमेंट्री करती दिखेगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विजय अपनी आखिरी फिल्म में देश के किसी राजनैतिक मुद्दे को उठाएंगे और उसी पर फिल्म बनाएंगे. ताकि उनकी पकड़ और मज़बूत हो सके. हालांकि डायरेक्टर विनोद ने इस बात से बिल्कुल इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि विजय की आखिरी फिल्म का उनके आने वाले पॉलिटिकल करियर से कोई लेना-देना नहीं होगा. बल्कि वो इस फिल्म को ऐसा बनाना चाहते हैं जिससे सभी ऐज ग्रुप को टार्गेट कर सकें.

कई जगहों पर ये भी कहा गया कि विजय की आखिरी फिल्म  Nandamuri Balakrishna की साल 2023 में आई Bhagavanth Kesari से प्रेरित होगी. रिपोर्ट्स ये भी थी कि विजय ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं. मगर जब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती इस पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. फिल्म के ओवरसीज़ थिएट्रिकल राइट्स की बात करें तो ये रिकॉर्ड प्राइस पर बिके हैं. फार्स फिल्म (Phars Films) इसे विदेशों में रिलीज़ करेगी. इसके राइट्स उन्होंने 78 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. जो कि तमिल सिनेमा की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कीमत है.

बाकी अब देखना होगा ये फिल्म कब आती है और इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
 

वीडियो: थलपति विजय की आखिरी फिल्म थलपति 69, नंदामुरी बालकृष्ण की इस मूवी से इंस्पायर्ड होगी?

Advertisement