The Lallantop
Advertisement

थलपति विजय फैंस से मिलने पहुंचे, ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना ठोक दिया

इससे पहले भी थलपति विजय पर कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.

Advertisement
thalapathy vijay
रॉल्स रॉयस के साथ फोटोशूट कराते थलपति विजय.
pic
श्वेतांक
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 09:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy Vijay इन दिनों अपनी फिल्म Varisu की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच वो एक फैन मीट इवेंट में पहुंचे थे. यहां से निकलते ही चेन्नई ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें धर लिया. फाइन लगाया. और ट्रैफिक पुलिस ये भी सुनिश्चित करेगी कि विजय ये गलती दोबारा न करें.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार थलपति विजय पर चेन्नई पुलिस ने 500 रुपए का फाइन मार दिया है. रकम बड़ी नहीं है. बड़ा है ये इल्ज़ाम कि सुपरस्टार ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते. खैर, विजय चेन्नई में एक फैन मीट अटेंड करने विजय मक्कल इयक्कम ऑफिस (Vijay Makkal Iyakkam office) पहुंचे थे. इस इवेंट में पहुंचते और निकलते विजय के ढेरों वीडियोज़ सोशल मीडिया पर चक्कर काट कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने विजय को अपनी कार की खिड़कियों पर काले शीशे लगवाने के लिए फाइन किया है. और चेन्नई ट्रैफिक पुलिस ये मेक श्योर करेगी कि विजय सिर्फ जुर्माना भरकर आगे न बढ़ जाएं. बल्कि अपनी कार से वो काले शीशे हटवाएं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सड़क पर चल रही कारों में सिर्फ ट्रांसपैरेंट यानी पारदर्शी शीशे ही लगवाए जा सकते हैं. रंगीन या टिंटेड ग्लास नहीं.

इससे पहले पिछले साल मद्रास हाई कोर्ट ने थलपति विजय पर एक लाख रुपए का फाइन लगाया था. विजय ने 2012 में इंग्लैंड से रॉल्स रॉयस घोस्ट कार इंपोर्ट करवाई थी. उन्होंने इसके लिए इंपोर्ट ड्यूटी तो भर दी थी. मगर भारी-भरकम एंट्री टैक्स के खिलाफ उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. हालांकि कोर्ट ने उनकी एक न सुनी. फाइनली अगस्त 2021 में विजय ने 32 लाख रुपए का एंट्री टैक्स भरा. इसके अलावा कोर्ट ने विजय पर एक लाख रुपए का फाइन भी लगाया था. जो कोविड-19 राहत कार्य के लिए चीफ मिनिस्टर्स फंड में जमा करवा दिया गया. 

थलपति विजय की नई फिल्म 'वारिसु' पोंगल के मौके पर 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इस फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना ने लीड रोल किया है. 

वीडियो देखें: थलपति विजय की फिल्म वारिसु के लिए सुपरस्टार विजय की सैलरी जानकर दिमाग खज्जल हो जाएगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement