The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Teja Sajja Envisions Superhero Universe With Lokah, Hanu-Man, Mirai and Minnal Murali

चार फिल्मों के क्रॉसओवर से भारत में बनेगा 'एवेंजर्स' जैसा सुपरहीरो यूनिवर्स?

'मिराई' के प्रमोशन के दौरान तेजा सज्जा ने कहा, "हम मार्वल यूनिवर्स के फैन हैं, इंडियन सुपरहीरो फिल्म्स के लिए ऐसा प्यार क्यों नहीं?"

Advertisement
Minnal Murali, Lokah Chapter 1, Mirai
अपनी फिल्म मिराई के प्रमोशन के दौरान तेजा सज्जा ने 'लोका', 'मिन्नल मुरली', 'हनु-मैन' और 'मिराई' का क्रॉसओवर सजेस्ट किया.
pic
अंकिता जोशी
10 सितंबर 2025 (Published: 07:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLB 3 का ट्रेलर कैसा है? Atlee और Allu Arjun की फिल्म AA22xA6 के एक्शन सीन कहां शूट होंगे? Teja sajja ने Lokah Mirai Hanu-Man Minnal Murali के क्रॉसओवर के बारे में क्या कहा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# भारत में बनेगा 'एवेंजर्स' जैसा सुपरहीरो यूनिवर्स?

तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिराई' का प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे ही एक इवेंट में 'लोका चैप्टर वन' की तारीफ़ करते हुए उन्होंने 'एवेंजर्स' स्टाइल सुपरहीरो यूनिवर्स का आइडिया दिया. उन्होंने कहा कि 'लोका', 'मिन्नल मुरली', 'हनु-मैन' और 'मिराई' का क्रॉसओवर मज़ेदार रहेगा. हालांकि ये अभी सिर्फ विचार है. इसी विषय पर दी हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के इंटरव्यू में तेजा सज्जा ने कहा,

"मार्वल प्रोडक्शंस की फिल्में हम पसंद करते हैं. उन्हें सपोर्ट करते हैं. ऐसा ही प्यार हम इंडियन सुपरहीरो फिल्म्स के लिए क्यों पैदा नहीं कर पा रहे?"

# 'दी लास्ट विच हंटर 2' में माइकल केन की वापसी

विन डीज़ल स्टारर फिल्म 'दी लास्ट विच हंटर' का सीक्वल बन रहा है. वेरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर एक्टर माइकल केन भी इस फिल्म में नज़र आएंगे. माइकल केन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. मगर इस फिल्म के लिए वो रिटायरमेंट से वापस आ रहे हैं. 92 बरस के माइकल ने 2015 में आए इसके फर्स्ट पार्ट में प्रीस्ट का रोल किया था. सीक्वल में भी वो यही किरदार निभाएंगे. इसे ब्रेक आइज़नर डायरेक्ट कर रहे हैं.

# अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' का ट्रेलर आया

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली LLB 3' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर देख कर स्पष्ट होता है कि पिछली दो फिल्मों की तरह इसमें भी सिर्फ कॉमेडी नहीं होगी. एक ट्रैजिक और इमोशनल प्लॉट के बेस पर कोर्टरूम में सिचुएशनल कॉमेडी देखने को मिलेगी. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# नवाज़ुद्दीन ने शुरू की 'ब्लाइंड बाबू' की शूटिंग

फिल्ममेकर रवि वर्मा की फिल्म 'ब्लाइंड बाबू' की शूटिंग शुरू हो गई है. रवि वर्मा ने इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीरें शेयर करते हुए ये जानकारी दी. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ पवन मल्होत्रा, ज़ाकिर हुसैन और मुकेश तिवारी भी काम कर रहे हैं.

# अबू धाबी में शूट होंगे एटली की फिल्म के एक्शन सीन

एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 का मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया है. हाल ही में एटली ने इंस्टाग्राम पर अबू धाबी के लीवा डेज़र्ट की तस्वीरें शेयर की थीं. 123 तेलुगु की ख़बर के अनुसार ये शेड्यूल अबु धाबी में होगा. और यहां फिल्म के मेजर एक्शन सीन्स शूट होंगे. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया है. उनके अलावा मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदन्ना भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी.

# 'डकैत' से अनुराग कश्यप का फर्स्ट लुक आउट

पैन इंडिया एक्शन फिल्म 'डकैत' में अनुराग कश्यप इंस्पेक्टर स्वामी नाम के किरदार में नज़र आएंगे. आज अनुराग के जन्मदिन पर मेकर्स ने उनके कैरेक्टर का फर्स्ट लुक रिवील किया. इसमें वो अयप्पा के भक्त के किरदार में नज़र आ रहे हैं. अदिवी सेष और मृणाल ठाकुर इसमें लीड हैं. इसे शनील देव डायरेक्ट कर रहे हैं.

वीडियो: 'हनु-मैन' ने पहले ही दिन बड़ी छलांग मारी, हिंदी बेल्ट में धांसू कमाई का अनुमान

Advertisement