The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tees Maar Khan How Farah Khan made cult comedy with Akshay Kumar Akshaye Khanna Katrina Kaif Salman Khan

'तीस मार खान' के बनने की कहानी: अक्षय को हीरो बनाया तो शाहरुख बिगड़ गए!

बताया जाता है कि इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने कटरीना को इतने ताने मारे कि वो बुरी तरह रोने लगीं.

Advertisement
tees maar khan, akshay kumar, akshaye khanna, katrina kaif
फराह खान बताती हैं कि जब 'तीस मार खान' नहीं चली तो फिल्म इंडस्ट्री में जश्न मनाया गया था.
pic
यमन
8 जनवरी 2026 (Published: 07:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेशनल सिनेमा के एक डायरेक्टर हैं, हॉलीवुड वाले. दुनिया उनको मनोज नाइट रामलन के नाम से पहचानती है. रात के समय पैदा हुए इसलिए उनका रंग सांवला है. नाइट रामलन ने कई नामी फिल्में बनाईं जिनके नाम अभी हमें भी याद नहीं आ रहे. लेकिन ये उनकी कहानी नहीं है. घर में छोटे रहे मनोज नाइट रामलन को सुरक्षित माहौल मिला. अपने सपनों को पूरा करने निकले और कामयाब भी हुए. ये कहानी है उनके बड़े भाई मनोज डे रामलन की. मनोज डे के हिस्से में कभी भी छोटे भाई जैसी कामयाबी नहीं आने वाली थी. जैसा कि यो यो हनी सिंह ने कहा है, Million Dollars I don’t give a damn. बड़े भैया का भी कुछ ऐसा ही ख्याल था. पैसा, शोहरत नहीं चाहिए. चाहिए था तो बस एक ऑस्कर.

ऑस्कर की खोज इस प्यासे को तालाब तक लेकर जाती है. यानी एक्टर आतिश कपूर के घर. बेचारे आतिश को ‘स्लमडॉग’ का ऑफर आया था. बस मैनेजर की बेवकूफी से उसकी जगह ऑस्कर वाले स्टेज पर अनिल कपूर पहुंच गए. खैर पुरानी बातों पर मिट्टी डाली. मनोज डे रामलन और आतिश एक फिल्म बनाने के लिए साथ आते हैं. नाम है ‘भारत का खज़ाना’. ये फिल्म पूरी हुई. वो बात अलग है कि हमारी खुशकिस्मत आंखों को नसीब नहीं हुई. मनोज डे रामलन और आतिश कपूर की कोलैबोरेशन तब भले ही कारगर साबित नहीं हुई, लेकिन ‘धुरंधर’ के आते ही जनता ने उस जोड़ी को याद करना शुरू कर दिया. मीम वाली जनता ने अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया, कि उन्होंने जो बीज बोए थे उनकी वजह से ही रहमान डकैत हिट हुआ. अक्षय ने बस इतना कहा, “कभी घमंड नहीं किया भाई”.

tees maar khan
‘तीस मार खान’ में अक्षय कुमार, अली असगर और विजय मौर्या. 

मनोज डे रामलन और आतिश कपूर. ये और इनके जैसे अनेकों नगीनों की गंगोत्री थी फराह खान की फिल्म ‘तीस मार खान’. सिली, फन और खुद को कभी भी सीरियसली न लेने वाली फिल्म. फराह खान की भाषा में कहें तो रिलीज़ के वक्त क्रिटिक्स और ऑडियंस ने फिल्म की बैंड बजा दी थी. मगर आज इसे कल्ट कॉमेडी फिल्म की संज्ञा मिल गई है. ‘तीस मार खान’ ने हाल ही में रिलीज़ के 15 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर फिल्म की मेकिंग से जुड़े कुछ किस्सों से रूबरू होंगे.

# अक्षय की कास्टिंग से शाहरुख नाराज़ हुए?

फराह खान लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में थीं. कई पॉपुलर गानों को कोरियोग्राफ करने के बाद अब कुछ अपना बनाने की बारी थी. खुद की फिल्म जिसके क्रेडिट्स में Directed by Farah Khan लिखा हो. ये ख्वाहिश पूरी हुई साल 2004 में आई ‘मैं हूं ना’ से. शाहरुख खान फिल्म के हीरो थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. ‘मैं हूं ना’ के बाद फराह और शाहरुख की जोड़ी ‘ओम शांति ओम’ के लिए फिर साथ आई. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराए. साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में शुमार हुई. इसलिए जब ‘ओम शांति ओम’ के बाद फराह ने अनाउंस किया कि वो तीसरी फिल्म बनाने जा रही है तो सब मान चुके थे कि इसे भी शाहरुख ही लीड करेंगे. ऐसे में जब खबर आई कि ‘तीस मार खान’ में अक्षय कुमार होंगे तो फुसफुसाहट होने लगी. किसी ने लिखा कि शाहरुख और फराह का झगड़ा हो गया है. तो किसी का कहना था कि शाहरुख स्क्रिप्ट से खुश नहीं हैं इसलिए उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी. खुद फराह ने ज़्यादातर इंटरव्यूज़ में कहा कि शिरीष कुंदर ने अक्षय को ध्यान में रखकर ही स्क्रिप्ट लिखी थी, और इसके लिए वही फिट बैठ रहे थे.

हालांकि मिड-डे के एक इंटरव्यू में फराह ने शाहरुख वाले मसले पर खुलकर बात की. फराह ने अपने करियर के एक पॉइंट पर कहा था कि वो शाहरुख के अलावा किसी और के साथ काम नहीं करेंगी. इस पर उनसे पूछा गया कि ‘तीस मार खान’ के वक्त ऐसा क्यों नहीं हो पाया. फराह का जवाब था:

मुझे ये फैसला लेना पड़ा. मुझे लगता है कि सबसे ज़्यादा शाहरुख ने भी मेरे इस फैसले पर काफ़ी तीखी प्रतिक्रिया दी. वहां भी हालात थोड़े बिगड़ गए. जब मैंने उसे बताया कि मैं अपनी फिल्म किसी और हीरो के साथ शुरू कर रही हूं, तो उसने मेरी उम्मीद से ज़्यादा रिएक्ट किया.

इसके बाद शाहरुख ने भी कुछ इंटरव्यूज़ के दौरान ‘तीस मार खान’ की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर तंज कसे. हालांकि समय के साथ शाहरुख और फराह के रिश्ते सुधर गए.

# जब अक्षय हथकड़ी में बंद हो गए

‘तीस मार खान’ में अक्षय कुमार की एंट्री तब होती है जब दो CBI ऑफिसर (मुरली शर्मा और अमन वर्मा) उनके किरदार को अरेस्ट कर के फ्लाइट में ले जा रहे होते हैं. अक्षय ने फिल्म के लिए यही सीन सबसे पहले शूट किया था. बस ये सीन इतनी आसानी से नहीं हुआ जितना स्क्रीन पर नज़र आता है. हुआ ये कि अक्षय को हथकड़ी लगाई गई. चाबी घुमाई. बस वो बाहर नहीं निकली. चाबी हथकड़ी के अंदर ही टूट गई. अक्षय हथकड़ी में बंद हो गए. सेट पर जुगाड़ बिठाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी उपाय कारगर नहीं निकला.

akshay kumar
फिल्म की टोन और ह्यूमर हॉलीवुड फिल्म Austin Powers जैसे थे. 

दो घंटे तक कश्मकश चलती रही. फिर आखिरकार किसी को बाहर से बुलाया गया. उस शख्स ने डुप्लीकेट चाबी बनाई और अक्षय की हथकड़ी खोली. तब जाकर शूटिंग फिर से शुरू हो सकी.

# सलमान ने कटरीना को रुला दिया था?

‘तीस मार खान’ में सलमान खान ने कैमियो किया था. वो फिल्म के गाने ‘वल्लाह’ में अक्षय और कटरीना के साथ नज़र आए. ओरिजनल सलमान इस गाने का हिस्सा नहीं थे. फराह बताती हैं कि जब ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन में थी तब ये छपने लगा कि सलमान भी फिल्म का हिस्सा हैं. उसी दौरान एक टीवी शो के सिलसिले में फराह की मुलाकात सलमान से हुई. उन्होंने बताया कि ये सब छप रहा है, और मैं परेशान हो गई हूं. तुम ये गाना कर ही क्यों नहीं लेते? सलमान ने बिना कोई पल गवाएं जवाब दिया कि बताओ कब शूट करना है. इस तरह अचानक से सलमान इस फिल्म का हिस्सा बन गए. फिल्म बन गई. प्रमोशन का समय आया. सलमान ‘बिग बॉस’ होस्ट कर रहे थे. चौथा सीज़न चल रहा था. ‘तीस मार खान’ की टीम भी वहां पहुंची. सबसे पहले कटरीना स्टेज पर आईं. ये वही एपिसोड है जिसकी क्लिप अक्सर वायरल होती रहती हैं, जहां सलमान पूछते हैं कि रणबीर और इमरान खान के बाद आप और कितने कम उम्र वाले एक्टर के साथ काम करने वाली हैं.

बहुत से लोग नहीं जानते लेकिन तब की मीडिया में इस एपिसोड को लेकर बहुत कुछ छपा था. मिड-डे और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स ने दावा किया कि ‘बिग बॉस’ के सेट पर सलमान ने कई बार कटरीना पर ताने मारे. उनका मज़ाक कटरीना को रास नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना रोने लगीं और सेट छोड़कर चली गईं. बाद में वो अपनी मेकअप वैन से लौटीं और उनकी एंट्री को फिर से शूट किया गया था. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया कि शूट शुरू होने से पहले सलमान उन सभी के साथ हंसी-मज़ाक कर रहे थे. लेकिन स्टेज पर जाते ही उन्होंने कटरीना पर तंज कसना शुरू कर दिया. वो उनकी हिन्दी पर मज़ाक करने लगे. इन्हीं बातों से आहत होकर कटरीना बुरी तरह रोने लगीं. सलमान या कटरीना ने इस मसले पर कभी भी पब्लिकली बात नहीं की है.

बाकी ‘तीस मार खान’ की बात करें तो इसे सिनेमाघरों में उतरे 15 साल बीत चुके हैं. तब फिल्म नहीं चली. फराह खान यहां तक भी कहती हैं कि फिल्म की नाकामयाबी पर बॉलीवुड के लोगों ने जश्न मनाया था. समय बदला और बदली फिल्म की तकदीर भी. पॉप कल्चर में अब ये फिल्म एक खास जगह रखती है. किसी-न-किसी मीम के ज़रिए हमारे फोन पर लौटती रहती है. यही वजह है कि बीच में ‘तीस मार खान 2’ बनने की खबरों ने भी ज़ोर पकड़ा था. हालांकि अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं है.                                     

वीडियो: फराह खान ने बड़ी बड़ी फिल्मों को किया डायरेक्ट, पर यूट्यूब से ज्यादा पैसा कैसे कमाया?

Advertisement

Advertisement

()