The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tees Maar Khan: A Sequel Is Coming for Akshay Kumar and Farah Khan Biggest Flop Film?

अक्षय कुमार के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है?

फराह ने अनन्या पांडे को इस फिल्म में कटरीना कैफ की छोटी बहन का रोल देने की बात भी कही है.

Advertisement
akshay kumar, ali asgar, tees maar khan,
ट्विंकल खन्ना ने भी स्वीकारा कि अक्षय और फराह के बीच इसके सीक्वल पर बात चल रही है.
pic
शुभांजल
7 नवंबर 2025 (Updated: 7 नवंबर 2025, 11:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Farah Khan ने Akshay Kumar फैंस और मीम लवर्स को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. खबर है कि वो जेन Z ऑडियंस के लिए कल्ट फिल्म Tees Maar Khan का सीक्वल बनाने जा रही हैं. इसमें Ananya Panday को भी काम करने का मौका मिलेगा. फराह ने उन्हें Katrina Kaif की छोटी बहन का किरदार देने की बात कही है.

हाल ही में फराह और अनन्या, ट्विंकल खन्ना-काजोल के शो 'टू मच' में बतौर गेस्ट पहुंचीं थी. इसी बातचीत के दौरान 'तीस मार खान' का ज़िक्र निकला. फिल्म की बात करते हुए फराह ने बताया,

"उसने (तीस मार खान) 15 साल पहले 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये जेन Z के लिए कल्ट फिल्म है. यहां तक कि अगर आप लोगों से पूछें कि मेरी किस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए, तो वो तीस मार खान का ही नाम लेते हैं."

इस पर ट्विंकल ने अक्षय का नाम लिए बिना इशारों में बताया कि फराह और उनके बीच इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा चल रही है. ये सुन अनन्या ने पूछा कि क्या उन्हें भी इस फिल्म में रोल मिल सकता है? इस पर हामी भरते हुए फराह ने कहा,

"हां, तुम उसमें हो सकती हो. तुम कटरीना की छोटी बहन का रोल कर सकती हो."

akshay kumar
‘तीस मार खान’ का एक सीन.

तब स् हीअफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है कि ‘तीस मार खान’ का सीक्वल बनने जा रहा है. हालांकि इस बातचीत के आधार पर तो ऐसा नहीं लगा कि हाल-फिलहाल में फराह अपनी इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने जा रही हैं. हालांकि फैन्स लंबे समय से उनसे ये डिमांड कर रहे हैं कि उन्हें डायरेक्शन में वापसी करनी चाहिए. बतौर डायरेक्टर फराह की पिछली फिल्म थी ‘हैप्पी न्यू ईयर’.

ख़ैर, 'तीस मार खान' की बात करें, तो 2010 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. रिलीज़ के वक्त इसका मज़ाक उड़ाया. इसे एक बेहद बुरी फिल्म का दर्ज़ा दे दिया गया. मगर मीम्स के चलन और जेन Z ऑडियंस की पसंद ने इस फिल्म को दूसरा जीवन दिया है. जनता के बीच ये काफी पॉपुलर हो चुकी है. इसी वजह से लोग समय-समय पर फराह और अक्षय से इसके सीक्वल की डिमांड करते हैं. 

ओरिजिनल फिल्म में अक्षय और कटरीना लीड रोल में थे. उनके अलावा अक्षय खन्ना, अली असगर, आर्या बब्बर, रघु और राजीव जैसे एक्टर्स ने काम किया था. फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था जबकि शिरीष कुंदर इसके राइटर थे. ये मूवी 1966 में आई इटैलियन फिल्ममेकर विटोरियो डे सिका की फिल्म ‘आफ्टर द फॉक्स’ से प्रेरित बताई जाती है. मज़ेदार बात ये है कि ‘तीस मार खान’ की तरह वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर भयंकर फ्लॉप रही थी. मगर बाद में उसने भी कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया.

वीडियो: अक्षय पर टेलीप्रॉप्टर से डायलॉग पढ़ने का आरोप, फैन्स ने शेयर की ये क्लिप

Advertisement

Advertisement

()