The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tamil actor Thalapathy Vijay to quit cinema after two films announces his political party Tamilaga Vettri Kazhagam

थलपति विजय ने किया फिल्में छोड़ने का ऐलान, 69वीं फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी

Thalapathy Vijay ने अपनी नई पॉलिटिकल पार्टी बनाई है. अब वो फिल्में छोड़ अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस करना चाहते हैं. 2026 में लड़ेंगे चुनाव

Advertisement
thalapathy
थलपति विजय ने ऐलान किया कि वो अपनी 69 वीं फिल्म के बाद फिल्में नहीं करेंगे.
pic
गरिमा बुधानी
2 फ़रवरी 2024 (Published: 08:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीचे पढ़िए सिनेमा जगत से जुड़ी सभी खबरें:

#  गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'वॉर्निंग 2' सिनेमाघरों में आई

गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन की पंजाबी फिल्म 'वॉर्निंग 2' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ये एक एक्शन फिल्म है. कंवलजीत सिंह, जैस्मीन भसीन, राहुल देव और राघवीर बोली भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.

# वरुण ग्रोवर पहली डायरेक्टोरियल फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार

राइटर- लिरिसिस्ट वरुण ग्रोवर की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' 23 फ़रवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. ये फिल्म  90's के बैकड्रॉप पर सेट है और उस समय की दोस्ती, प्यार और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बात करती है.

# हर्षवर्धन राणे की 'दंगे' की रिलीज़ डेट आ गई

फिल्ममेकर बिजॉय नांबियार की फिल्म 'दंगे' 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में लगेगी. इसे हिंदी और तमिल भाषा में बनाया गया है. फिल्म के हिंदी वर्जन में हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे. तमिल में इस फिल्म का नाम 'पीओआर' है.

# मनोज बाजपेयी की 'जोरम' ओटीटी पर रिलीज़ हुई

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज़ हो गई है. आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये एक सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म है जिसे देवाशीष मखीजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में  स्मिता तांबे, राजश्री देशपांडे, मोहम्मद जीशान अय्यूब और तनिष्ठा चटर्जी भी नज़र आएंगे.

# थलपति विजय ने किया फिल्में छोड़ने का ऐलान

थलपति विजय ने ऐलान किया कि वो अपनी 69 वीं फिल्म के बाद फिल्में नहीं करेंगे. वो अब पूरी तरह से पॉलिटिक्स पर फोकस करेंगे. विजय ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी भी बना ली है. जिसका नाम रखा है तमिझा वेत्री कड़गम (टीवीके). 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पार्टी मैदान में उतरेगी.

# धनुष की 'कैप्टन मिलर' इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज़

धनुष की 'कैप्टन मिलर' 9 फ़रवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. प्राइम वीडियो पर ये फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा में रिलीज़ होगी. फिल्म को अरुण माथेस्वरन ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement