"'तारक मेहता...' वाले कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं, टॉर्चर करते हैं"
शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ने के बाद कहा था कि उनकी फीस अटका दी गई थी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर Asit Modi की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिन पहले उन पर एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि असित उनसे बदतमीज़ी से पेश आते. हाल ही में शो की पूर्व एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने भी असित मोदी पर बात की है. उनका कहना है कि शो पर एक्टर्स को कुत्तों की तरह ट्रीट किया जाता. मोनिका ने 2019 में शो छोड़ दिया था. उनके मुताबिक शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने उनकी तीन महीने की फीस रोक ली. और उन्हें अपनी फीस क्लियर करवाने के लिए एक साल तक इंतज़ार करना पड़ा. बता दें कि मोनिका शो में बावरी नाम का किरदार निभाती थीं.
मोनिका ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि मेकर्स ने उनके चार से पांच लाख रुपए रोक लिए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ही पैसे के लिए लड़ना पड़ा. मोनिका ने बताया कि शो पर काम करना नर्क समान था. उनकी मां का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा था और शो से उन्हें समर्थन नहीं मिला. उन्होंने बताया,
मैं पूरी रात हॉस्पिटल में बिताती और सुबह जल्दी मुझे शूट के लिए बुला लिया जाता. मैं कहती थी कि मैं सही मानसिक अवस्था में नहीं हूं. लेकिन फिर भी मुझे बुलाया जाता. सबसे बुरी बात थी कि सेट पर पहुंचने के बाद मैं बस इंतज़ार करती. मेरा काम भी नहीं होता था.
मोनिका का कहना था कि उनकी मां की डेथ के बाद असित मोदी ने उन्हें सांत्वना देने के लिए कॉल नहीं किया. उन्हें सात दिन बाद सेट पर आने को कहा. मोनिका ने आगे बताया,
जब मैंने कहा कि मैं काम करने की हालत में नहीं हूं तो उनकी टीम ने कहा, “हम आपको पैसे दे रहे हैं. हम जब चाहें आपको खड़ा होना पड़ेगा. चाहे आप की मम्मी एडमिट हों या फिर कोई और”.
मोनिका ने कहा कि वो सेट पर जातीं. उनके मुताबिक सेट पर उनके साथ बदतमीज़ी से पेश आते. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने शो से दूर होने का फैसला कर लिया. वो ऐसी जगह काम नहीं कर सकती थीं. मोनिका का कहना था कि उन्हें 30,000 रुपए प्रति महीने की फीस पर साइन किया गया था. मेकर्स न वादा किया कि छह महीने बाद पैसे बढ़ा देंगे. लेकिन वो पैसे कभी नहीं बढ़े. उन्होंने जोड़ा कि सेट पर कुत्तों जैसा बर्ताव किया जाता. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ने के बाद ऐसे ही आरोप लगाए थे. कि मेकर्स ने लंबे समय से उनकी फीस अटका के रखी हुई है और पैसे नहीं दे रहे.
वीडियो: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़नका आरोप लगाया है