The Lallantop
Advertisement

जेठा लाल और बबिता जी ने 'तारक मेहता...' शो छोड़ दिया?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के पिछले कुछ एपिसोड्स से जेठा लाल और बबिता जी गायब हैं.

Advertisement
tarak mehta
'तारक मेहता' शो को पिछले कई सालों से कई एक्टर्स ने छोड़ दिया है.
pic
मेघना
27 जून 2025 (Published: 10:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीवी का सबसे पॉपुलर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के कुछ किरदार लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो गए हैं. मीम कल्चर की वजह से भी इन किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया. खासकर Dilip Joshi का किरदार जेठा लाल और Munmun Dutta का किरदार बबिता जी. मगर बीते कई दिनों से इस शो के सभी पॉपुलर कैरेक्टर्स धीरे-धीरे शो छोड़ रहे हैं. अब खबर चल रही है कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने भी 'तारक मेहता...' शो छोड़ दिया है.

दरअसल, बीते दिनों 'तारक मेहता' शो के एपिसोड्स से जेठा लाल और बबिता जी का किरदार मिसिंग रहा. 'भूतनी' वाले प्लॉट में ना तो दिलीप जोशी दिखाई दिए, ना ही मुनमुन दत्ता. गोकुल धाम सोसायटी के सभी लोग इस बार वेकेशन पर एक भूतिया बंगले में गए हुए हैं. मगर जेठा लाल और बबिता जी के अलावा बापू जी, पोपटलाल, सोडी और दूसरे सारे किरदार इस शो में दिख रहे हैं.

इन्हीं एपिसोड्स को देखने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिलीप और मुनमुन ने शो छोड़ दिया है, या छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं  ABP News की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने इन खबरों को गलत बताया है. उनका कहना है कि मुनमुन दत्ता और दिलीप दोनों ही शो का हिस्सा हैं. आगे के एपिसोड्स में वो दोनों ही नज़र आएंगे. फिलहाल शो की प्लॉटलाइन के हिसाब से जेठा लाल बिज़नेस ट्रिप पर हैं इसलिए वो शो में नहीं दिख रहे. उधर, बबिता जी और अय्यैर महाबलेश्वर गए हुए हैं. इसलिए वो भी शो में नहीं दिख रहीं.

दिलीप और मुनमुन दोनों ही 'तारक मेहता शो' से शुरू से जुड़े हुए हैं. 17 साल से इन दोनों के बीच की केमेस्ट्री को लोग पसंद कर रहे हैं. मगर पिछले इतने सालों में कई पॉपुलर कैरेक्टर्स निभाने वाले एक्टर्स ने ये शो छोड़ा है. जैसे दिशा वकानी, जेठा लाल की वाइफ दया बेन का रोल निभाती थीं. उनके अलावा झील मेहता, भव्या गांधी, पलक सिधवानी और गुरुचरण सिंह सोडी जैसे लोगों ने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया.

पिछले दिनों असित मोदी ने एक्टर्स के शो छोड़ने पर बात भी की थी. कहा था कि अगर एक्टर्स को किसी बात की समस्या होती है तो वो डायरेक्ट उनसे बात कर सकते हैं. शो के प्रति वो बहुत ईमानदार हैं. शो को सबसे पहले देखते हैं. निजी लाभ के बारे में नहीं सोचते. मगर एक्टर्स के शो छोड़ने से वो दुखी तो होते हैं पर ये जीवन का एक हिस्सा है.

वीडियो: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पलक सिधवानी ने प्रोड्यूसर पर लगाए थे आरोप, असित मोदी ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement