राजू श्रीवास्तव की डेथ पर तापसी पन्नू ने ऐसा क्या बोल दिया कि ट्रोल होने लगीं?
कमाल की बात ये है कि उन्होंने कुछ नहीं बोला, इसलिए ट्रोल हो गईं!

21 सितंबर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की डेथ हो गई. उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 40 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद बुधवार को राजू का निधन हो गया. दुनिया-जहां के तमाम लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. जब तापसी पन्नू से इस पर कमेंट करने को कहा गया, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. कुछ नहीं कहने की वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं.
बुधवार को तापसी पन्नू एक इवेंट में पहुंची थीं. वहां उन्हें पैपराज़ी और मीडियाकर्मियों ने घेर लिया. उनसे पूछा गया कि राजू श्रीवास्तव के गुज़रने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है. पहले तो तापसी हंसती-मुस्कुराती निकल रही थीं. मगर मीडिया से घिरे होने की वजह से वो घबरा गईं. आप वायरल वीडियो में उनकी भाव-भंगिमा बदलते देख सकते हैं. फोटोग्राफरों और मीडियावालों को खुद से दूर रखने के लिए तापसी कहती हैं-
''क्या बोलूं? अरे भाई साब, एक मिनट. आप हटिए. आप ऐसे मत करिए. थोड़ा हटिए, पीछे हटिए.''
तापसी इस इवेंट में बिना सिक्योरिटी के पहुंची थीं. इसलिए ढेर सारे लोगों से घिरने की वजह से वो उनसे पीछे हटने की अपील कर रही थीं. इस पर पब्लिक उन्हें ट्रोल कर रही है. लोग कह रहे हैं कि तापसी को ऐटिट्यूड आ गया है. लोग मीडिया वालों को भी कोस रहे हैं. कि जो नहीं चाहता, उसकी तस्वीरें क्यों निकालते हैं. जबकि दूसरा तबका तापसी का बचाव कर रहा है. उनका कहना है कि इतने लोगों से घिरे होने की वजह से तापसी डर गई हैं. आप पहले वो वीडियो देखिए, फिर हम आपको कमेंट्स पढ़वाते हैं-
कुछ लोग समर्थन में भी थे, जिन्हें समझ आ रहा था कि तापसी डर गई हैं-
हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब मीडिया और तापसी के बीच गहमागहमी हो गई हो. पिछले दिनों तापसी ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर पहुंची थीं. एक पत्रकार ने उनसे पूछ लिया कि 'दोबारा' को मिले नेगेटिव रिव्यू पर उनका क्या कहना है. इस पर अपने आसपास खड़े लोगों को शांत कराते हुए तापसी ने कहा-
''चिल्लाओ मत भाई. फिर ये लोग बोलेंगे कि एक्टर्स को तमीज़ नहीं है.''
इसके बाद रिपोर्टर ने अपने सवाल में थोड़ा बदलाव किया. उसने पूछा कि तापसी की फिल्म को लेकर जो नेगेटिव कैंपेन चलाया गया, इस पर उनका क्या कहना है? जवाब में तापसी ने कहा-
''किस फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया?''
रिपोर्टर ने दोबारा अपना सवाल पूछने की कोशिश की. तापसी ने फिर कहा-
''आप मेरी बात का जवाब दीजिए, मैं आपके सवाल का जवाब दूंगी. कौन सी फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया?''
हड़बड़ाहट में रिपोर्टर को जवाब नहीं सूझा, तो तापसी ने उसे सलाह देते हुए कहा-
''एक बार थोड़ा होमवर्क कर लेना सवाल पूछने से पहले.''
कहने का मतलब ये कि तापसी और मीडिया के बीच 36 का आंकड़ा चलता रहता है. खैर, तापसी पन्नू आखिरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ में दिखाई दी थीं. आने वाले दिनों में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में नज़र आने वाली हैं.
वीडियो देखें: क्या 'दोबारा' फिल्म रिलीज़ होने के बाद तापसी पन्नू पहुंची मंदिर, क्या है वायरल फोटो का सच?