The Lallantop
Advertisement

मिस्टर बीस्ट के साथ लड़ाई में टी-सीरीज़ ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' को बीच में घसीट लिया!

MrBeast को पछाड़ने के लिए T-Series हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. लोग Animal को भी उसी राह में उठाए कदम की तरह देख रहे हैं.

Advertisement
mr beast t series animal
पहले भी सब्स्क्राइबर्स को लेकर टी-सीरीज़ और PewDiePie का पंगा हो चुका है.
pic
यमन
14 जून 2024 (Published: 07:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती 02 जून को MrBeast दुनिया के सबसे ज़्यादा सबस्क्राइब किए गए यूट्यूब चैनल बन गए. लंबे समय तक ये खिताब T-Series के पास था. पिछले कुछ दिनों से दोनों चैनल्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. टी-सीरीज़ ने फैन्स से गुजारिश की थी कि वो ज़्यादा-से-ज़्यादा नंबर में चैनल को सबस्क्राइब करें. तमाम कोशिशों के बाद भी टी-सीरीज़ पिछड़ गया. इस दौरान टी-सीरीज़ Ranbir Kapoor की फिल्म Animal को भी बीच में ले आया. बीते 15 दिनों से लगातार ‘एनिमल’ के सीन टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जा रहे हैं. लोग इसे मिस्टर बीस्ट वाली जंग से जोड़ रहे हैं. 

जनता लिख रही हैं कि टी-सीरीज़ किसी भी तरह मिस्टर बीस्ट से आगे निकलना चाहता है. यही वजह है कि वो लोगों को लुभाने के लिए ‘एनिमल’ के सीन डाल रहे हैं. ‘एनिमल’ टी-सीरीज़ की हॉट प्रॉपर्टी है और रिलीज़ के सात महीने बाद भी कीवर्ड बनी हुई है. बस इसी क्लाउड का बेनेफिट टी-सीरीज़ वाले लेना चाहते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे. बल्कि ‘एनिमल’ के जो सीन्स यूट्यूब पर डाले गए, वहां के कमेंट सेक्शन में जनता ऐसा अनुमान लगा रही है. बाकी ‘एनिमल’ का पहला सीन 31 मई को अपलोड किया गया था. इसके ठीक दो दिन बाद मिस्टर बीस्ट आगे निकल गया था. यानी इस पॉइंट पर बराबरी का मुकाबला था. 

बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब टी-सीरीज़ की किसी विदेशी चैनल से भिड़ंत हुई हो. साल 2019 में टी-सीरीज़ और PewDiePie के बीच ऐसी टक्कर चल रही थी. तब PewDiePie ने इंडिया को डिस करते हुए गाना बनाया. जवाब में टी-सीरीज़ देशभर के स्टार्स को ले आया. आमिर खान समेत कई बड़े स्टार्स टी-सीरीज़ को सबस्क्राइब करने की अपील कर रहे थे. उस समय टी-सीरीज़ PewDiePie से आगे निकल गया. दुनिया का नंबर एक यूट्यूब चैनल बन गया. अभी आलम ऐसा है कि टी-सीरीज़ 267 मिलियन सब्स्क्राइबर हैं, मिस्टर बीस्ट के 280 मिलियन और PewDiePie के 111 मिलियन. 

बाकी ‘एनिमल’ की बात करें तो फिल्म ने इंडिया में 556 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दुनियाभर में फिल्म ने करीब 917 करोड़ रुपये की कमाई की थी. संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ पोलराइज़िंग फिल्म थी. जिसे पसंद आई, उसने खूब प्यार और पैसा लुटाया. बाकी फिल्म की आलोचना करने वाले अभी तक उसे कॉल आउट कर रहे हैं. वांगा ऐसी बातों पर ऑफेंस ले रहे हैं. आलोचकों को जवाब भी दे रहे हैं. फिलहाल वो प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ बनाने वाले हैं. उसके बाद ‘एनिमल’ का सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ शुरू करेंगे.                                      
 

वीडियो: सोशल लिस्ट: मिस्टर बीस्ट और टी-सीरीज़ में सब्सक्राइबर रेस फिर छिड़ी, इंडियन चैनल से आगे निकलेगा यूट्यूबर?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement