The Lallantop
Advertisement

'करण जौहर की फिल्में घटिया हो सकती हैं, मगर वो क़ातिल नहीं हैं'- स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर का मानना है कि सोशल मीडिया पर चल रहे हेट कैंपेन और बॉयकॉट की वजह से इंडस्ट्री डरी हुई है. क्योंकि इसकी वजह से फिल्में पिट रही हैं.

Advertisement
swara bhaskar, boycott culture, karan johar, akshay kumar
एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर. दूसरी तरफ एक रियलिटी शो में करण जौहर.
pic
श्वेतांक
22 सितंबर 2022 (Updated: 22 सितंबर 2022, 05:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्वरा भास्कर ने अपने हालिया इंटरव्यू में करण जौहर का बचाव किया. उन्होंने कहा कि करण जौहर की फिल्में घटिया हो सकती हैं. या उन्हें नेपोटिज़्म को बढ़ावा देने वाला कहा जा सकता है. मगर इसका मतलब ये नहीं कि वो कातिल हैं.

16 सितंबर को स्वरा भास्कर की नई फिल्म 'जहां चार यार' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म का प्रमोशन चल रहा है. इसी दौरान स्वरा ने बॉलीवुड के खिलाफ फैली नकारात्मकता पर बात की. उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर चल रहे हेट कैंपेन और बॉयकॉट की वजह से इंडस्ट्री डरी हुई है. क्योंकि इसकी वजह से फिल्में पिट रही हैं. बकौल स्वरा, आमिर खान की हालिया रिलीज़ 'लाल सिंह चड्ढा' समेत कई बड़ी फिल्मों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा है.  

कनेक्ट FM कैनडा इन हिंदी से बात करते हुए स्वरा भास्कर कहती हैं-

''डर का माहौल बना हुआ है. इंडस्ट्री में लोग विवादों से बचते हैं. लोगों में ये धारणा है कि अगर इंडस्ट्री में किसी किस्म की कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, तो उस पर टिप्पणी न करना सबसे बेहतर विकल्प है.''

इसीलिए इंडस्ट्री के अधिकतर लोग फिल्मों के बहिष्कार वाले मसले पर बात करने से बचते रहे हैं. अर्जुन कपूर समेत कुछ लोगों ने बाद में बोलना शुरू किया. हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. स्वरा भास्कर ने इस पूरे फिनोमेना पर बात की. उन्होंने कहा कि जब-जब इंडस्ट्री के लोगों को बोला गया, किसी ने कुछ जवाब नहीं दिया. क्योंकि उन्हें नतीजे भुगतने का डर था. 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण जौहर को मर्डरर कहे जाने पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए स्वरा ने कहा-

''आपको करण जौहर की फिल्में घटिया लग सकती हैं. उसके नेपोटिज़्म से दिक्कत हो सकती है. लेकिन आपकी दिक्कत और आपकी नापसंद का मतलब ये नहीं है कि वो क़ातिल हैं.'' 

इससे पहले स्वरा भास्कर ने अक्षय कुमार, उनकी विचारधारा और फिल्मों के चुनाव पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड को प्रोपगैंडा प्लैटफॉर्म नहीं बनना चाहिए. उन्होंने अक्षय के बारे में कहा-

''अक्षय कुमार जिस तरह की फिल्मों को सपोर्ट करते हैं, मैं उससे सहमत नहीं हूं. इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनकी फिल्मों को पिटते देखना चाहती हूं. या ये सोचती हूं कि उन्हें अपनी फिल्में रिलीज़ नहीं करनी चाहिए.''

'जहां चार यार' को कमल पांडे ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में स्वरा भास्कर के साथ शिखा तलसानिया, मेहर विज, पूजा चोपड़ा और गिरीश कुलकर्णी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

वीडियो देखें: झूठ बोलकर ट्रोल करने वाले शख्स को स्वरा भास्कर ने गजब का जवाब दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement