The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Singh to star in Aashiq Banaya Aapne 2 after Emraan Hashmi rejected the movie

'आशिक बनाया आपने 2' बनने जा रही है, मगर उसके हीरो इमरान हाशमी नहीं होंगे!

Emraan Hashmi, Sonu Sood और Tanushree Dutta की फिल्म Aashiq Banaya Aapne का सीक्वल बन रहा है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.

Advertisement
Sunny Singh, Aashiq Banaya Aapne 2, Emraan Hashmi,
'आशिकी बनाया आपने' का सीक्वल बनने जा रहा है.
pic
अविनाश सिंह पाल
5 मार्च 2024 (Updated: 6 मार्च 2024, 03:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अच्छी खबर! Aashiq Banaya Aapne का सीक्वल बनने जा रहा है. बुरी खबर, फिल्म में Emraan Hashmi नहीं होंगे. कौन होगा- लक्ष्मण. Adipurush के लक्ष्मण यानी Sunny Singh.  

साल 2005 में Emraan Hashmi, Sonu Sood और Tanushree Dutta स्टारर फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ रिलीज हुई थी. फिल्म का टाइटल ट्रैक तो लोगों ने रिवाइंड करके-करके देखा. इस चक्कर में इस फिल्म को कल्ट का दर्जा हासिल हो गया. यही वो फिल्म थी, जिसके बाद इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला. मगर सीक्वल्स और रीमेक्स के दौर ने सब मटियामेट करके रख दिया है. खबर आ रही है कि ‘आशिक बनाया आपने’ का भी सीक्वल बनने जा रहा है.  

खबरें हैं कि इस फिल्म में इमरान हाशमी नहीं होंगे. इमरान ने खुद इस फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया है. उनके इस फैसले की वजह साफ नहीं है. अब उनकी जगह सनी सिंह फिल्म में लीड रोल करेंगे. सनी इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सनी आने वाले दिनों 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' में दिखेंगे. इस फिल्म में सनी के अलावा वरुण शर्मा और मनजोत सिंह ने भी काम किया है. इसके अलावा सनी के खाते में 'रिस्की रोमियो' नाम की फिल्म भी है. अब उनकी आगामी फिल्मों की फेहरिस्त में ‘आशिक बनाया आपने 2’ का नाम भी जुड़ गया है.

'मूवीफाइड बॉलीवुड' की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक ‘आशिक बनाया आपने 2’ का शूट यूके में होना है. ये 40 दिन का लंबा शेड्यूल होगा. जो कि जल्द ही शुरू होने जा रहा है. फिल्म का म्यूज़िक हिमेश रेशमिया ही कंपोज़ करेंगे. जिन्होंने पहले पार्ट के बैंगर्स बनाए थे. इस सीक्वल को भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त ही बनाएंगे. आदित्य ने पिछले दिनों विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर ‘क्रैक’ डायरेक्ट की थी. सनी सिंह के अलावा फिल्म की बाकी कास्ट पर अपडेट नहीं आया है. 

‘आशिक बनाया आपने’ एक लव ट्रायंगल फिल्म थी. इसे रोमैंटिक थ्रिलर भी बुलाया जा सकता है. तनुश्री दत्ता के करियर की पहली फिल्म. 'आशिक बनाया आपने 2'  का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. मगर जल्द ही इस फिल्म का ऐलान होने वाला है. 

वहीं इमरान हाशमी की बात करें, तो वो पिछली बार सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' में नज़र आए थे. आने वाले दिनों में हॉटस्टार की वेब सीरीज 'शोटाइम' में दिखाई देंगे.

वीडियो: इमरान हाशमी बोले, "हिंदी फिल्ममेकर्स गलत जगहों पर पैसे बर्बाद करते हैं"

Advertisement