वरुण-जान्हवी की 'सनी संस्कारी...' दो दिनों में ही ढेर हो गई!
ट्रेड रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि इस फिल्म को 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग मिलेगी. हालांकि फिल्म ने पहले दिन इससे ज़्यादा की कमाई की थी.

02 अक्टूबर को Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. आमतौर पर दूसरी फिल्मों के मेकर्स किसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश करने से बचते हैं. उन्हें डर होता है कि बड़ी फिल्म की आंधी में उनकी फिल्म को नुकसान होगा. लेकिन ये कोई तय नियम नहीं. कई बार क्लैश से दोनों ही फिल्मों को फायदा होता है. खैर Varun Dhawan, Janhvi Kapoor, Sanya Malhotra और Rohit Saraf की फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ क्लैश किया. फिल्म का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि मेकर्स से भारी मिस्टेक हो गई. ट्रेड रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग मिलेगी. हालांकि फिल्म ने पहले दिन अनुमानित आंकड़े से ज़्यादा कमाई की.
ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन 10.11 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म को दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टी का फायदा ज़रूर मिला, लेकिन फिर भी ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म के लिहाज़ से कमज़ोर आंकड़ा ही था. दूसरे दिन दफ्तर और कॉलेज खुले और ‘सनी संस्कारी..’ की कमाई में बड़ा ड्रॉप देखने को मिला. तरण आदर्श रिपोर्ट करते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन 6.01 करोड़ रुपये कमाए. यानी दो दिनों में ये 16.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. अब फिल्म के पास खुद को बचाने के लिए सिर्फ शनिवार और रविवार के दिन हैं. अगर इन दो दिनों में फिल्म को ऑडियंस से पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो ये कलेक्शन में भी झलकेगा.
बाकी बता दें कि रिलीज़ के बाद ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. क्रिटिक्स ने लिखा कि मेकर्स पुरानी कहानी को ही नए पैकेज में बेचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं जनता का झुकाव भी इसकी तुलना में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की ओर ही रहा. ‘कांतारा चैप्टर 1’ को करीब 61 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 45 करोड़ रुपये जोड़े. दो दिनों की कमाई 106 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. अगर ‘सनी संस्कारी..’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के सामने परफॉर्म नहीं कर पाती तो इसके शोज़ भी घटाए जा सकते हैं. उससे भी फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा. ये वीकेंड पर वापसी कर पाती है या नहीं, ये देखना होगा. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले वरुण धवन की ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ भी बना चुके हैं.
वीडियो: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ओपनिंग डे रहा फिका, इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया