The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Leone's new song from Mastizaade 'Dekhega Raaja Trailer' review

सनी लियोन ऐसे पूरा कर रही हैं बिपाशा बसु का सपना

दस साल पहले बिपाशा बसु ने एक सपना देखा था. मासूम सा सपना.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
13 जनवरी 2016 (Updated: 13 जनवरी 2016, 08:29 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दस साल पहले बिपाशा बसु ने एक सपना देखा था. मासूम सा सपना. जिगर से बीड़ी जलाने का. अपने नए गाने में सनी ने बिपाशा का ये सपना पूरा किया है. जिगर से जलाई तीली. और तीली से जली बीड़ी. sunny lights बीड़ी जलाते हुए दिखाया नहीं गया है उन्हें. स्मोकिंग सीन जनता के लिए अच्छे नहीं होते. सेंसर बोर्ड कहता है. लेकिन सेंसर बोर्ड ऐसे डस्सू गाने दिखाने के बारे में कुछ नहीं कहता. देखा नहीं तो देख लो सनी जी का नया गाना. https://www.youtube.com/watch?v=eGt2lb_uiNg पर सनी का परोपकार यहां से शुरू नहीं हुआ है. न ही यहां पे खतम होता है. बताते हैं कैसे. लिरिक्स पर गौर कीजिये. 'देखेगा राजा ट्रेलर या पिच्चर दिखा दूं?' स्वच्छ भारत अभियान के बाद एक बार फिर सनी जनता के हित में काम करती दिख रही हैं. उन्होंने तुषार की पुरानी फिल्में देखी हुई हैं. उन्हें पता है कि ये फिल्म भी जनता को डस सकती है. इसलिए पूछती हैं. कि राजन, आप पूरी फिल्म देखेंगे? देखने की हिम्मत रखते हैं? न रखते हों तो सिर्फ ट्रेलर देख लीजिए. हमें 100 करोड़ का मोह नहीं है. हमारे लिए कंज्यूमर ज्यादा इंपॉर्टेंट है. 'अब ये मुझपे हैं कि किसको मैं क्या दूं' सनी पोजीशन ऑफ पावर में हैं. फिर भी आम आदमी को 'राजा' कह रही हैं. विनम्रता देखिए. प्रेम भाव देखिए. कितनी डाउन टू अर्थ हैं. अगले चुनाव में सनी को भारी बहुमत से जिताएं. कुछ समय पहले सनी स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट करती दिखी थीं. वीडियो जारी किया था. नहीं देखा? यहां देख लो.

Advertisement

Advertisement

()