The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Deol to Play Coal Mafia in Action Film With Gadar Director Anil Sharma

'गदर' वाले डायरेक्टर की फिल्म में कोयला माफिया बनेंगे सनी देओल

सनी देओल इस वक्त इतने व्यस्त चल रहे हैं कि उन्होंने अपनी सबसे ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ की फिल्म 'गदर 3' को भी पोस्टपोन करने का सोच रहे हैं.

Advertisement
sunny deol, anil sharma, gadar, coal king,
सनी इस वक्त बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं.
pic
शुभांजल
9 सितंबर 2025 (Updated: 9 सितंबर 2025, 07:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol ने Gadar 2 से झामफाड़ कमबैक किया. इसके बाद से उनके दोनों हाथ फिल्मों से भरे हुए हैं. इनमें Lahore 1947, Border 2 और Ramayana जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. कुछ समय पहले Farhan Akhtar ने भी एक बिग बजट एक्शन थ्रिलर के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया था. इसके अलावा Netflix भी उन्हें लेकर एक ओरिजिनल फिल्म बनाने वाली है. और जब ये भी कम पड़ा, तो खबर आई कि Gadar के डायरेक्टर Anil Sharma उनके पास एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे हैं. मगर ये Gadar 3 नहीं, बल्कि दूसरी लार्जर दैन लाइफ एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी. Coal King नाम की इस मूवी में सनी एक कोयला माफिया का किरदार निभाने वाले हैं.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया,

"अनिल शर्मा और सनी देओल पिछले 2 सालों से कई ओरिजिनल आइडिया पर चर्चा कर रहे थे. अब जो कहानी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई है, वो एक बड़ी दमदार ड्रामा फिल्म है. इसका बैकड्रॉप एक कोयला माफिया पर आधारित है. इस फिल्म का नाम 'कोल किंग' रखा गया है. सनी देओल इसमें एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जैसे रोल में लोगों ने उन्हें पहले कभी नहीं देखा होगा. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और इस समय इसके डायलॉग्स पर काम चल रहा है."

हालांकि ये बातचीत फिलहाल अपने शुरुआती स्टेज में है. पुख्ता होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा. सोर्स ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,  

"कोल किंग के अलावा अनिल शर्मा 'गदर 3' पर भी काम कर रहे हैं. ये एक बड़े स्केल की पीरियड एक्शन फिल्म होगी. इस साल के अंत तक यह फैसला लिया जाएगा कि वो पहले किस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. फिलहाल वो एक साथ तीन फिल्मों की स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं."

सनी इस वक्त काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि समय की कमी के कारण वो ‘गदर 3’ को टालने की सोच रहे हैं. जबकि ‘गदर 2’ ही वो फिल्म थी, जिसकी वजह से सनी का इतना तगड़ा कमबैक हो पाया. ख़ैर, हुआ ये है कि 'बॉर्डर 2' पर काम करने के दौरान ही उन्हें 'रामायण' और 'गदर 3' की डेट्स को लेकर दिक्कतें होने लगी थी. 'रामायण' में वो हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. पहले पार्ट में उनका रोल छोटा-सा है. मगर दूसरे पार्ट में उन्हें अच्छा-खासा स्क्रीनटाइम मिलेगा. इसके लिए उन्हें अच्छी-खासी डेट्स देनी पड़ी. बस इसी बात का खामियाजा अब अनिल शर्मा भुगत रहे हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ी स्टूडियोज ने अनिल पर ‘गदर 3’ को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. वो चाहते हैं कि 2026 के अंत तक इस फिल्म का काम खत्म कर लिया जाए. मगर दिक्कत ये है कि इसी दौरान सनी 'रामायण' में अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे होंगे. ऐसे में उन्होंने ‘गदर 3’ की बजाय ‘रामायण’ को प्राथमिकता देने का फैसला किया है. सनी के एक करीबी के अनुसार, वो केवल 'गदर' भर में सिमटकर नहीं रह जाना चाहते. इसलिए वो लगातार नई और ओरिजिनल कहानियां सुन रहे हैं. हालांकि 'कोल किंग' के मामले में उनकी अनिल शर्मा से सहमति बनती दिख रही है.  

वीडियो: Sunny Deol ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि कितनी फिल्मों का पार्ट 2 और पार्ट 12 करेंगे

Advertisement