The Lallantop
Advertisement

'गदर 2' के बाद अपनी फीस 50 करोड़ रुपए करने पर सनी देओल ने क्या जवाब दिया?

सनी देओल के बारे में बताया गया कि उन्होंने 'गदर 2' के बाद अपनी फीस बहुत बढ़ा दी है. अब वो भी उतनी ही फीस ले रहे हैं, जितनी सलमान-शाहरुख लेते हैं.

Advertisement
gadar 2, sunny deol,
'गदर 2' के एक सीन में सनी देओल.
pic
श्वेतांक
28 अगस्त 2023 (Updated: 28 अगस्त 2023, 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gadar 2 ने हिंदी सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. Sunny Deol की 'गदर 2' इस खबर के लिखे जाने तक 17 दिनों में 454 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. Shahrukh Khan की Pathaan इकलौती हिंदी फिल्म है, जो 'गदर 2' से आगे है. फिल्म की ऐसी धुआंधार कमाई के बाद कहा जाने लगा कि सनी देओल ने अपनी फीस में भारी इजाफा कर दिया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'गदर 2' के बाद सनी देओल एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं. जो उन्हें Salman Khan और Shahrukh Khan वाली टॉप स्टार्स की फेहरिस्त में शामिल करती है. हालांकि सलमान-शाहरुख फीस के अलावा फिल्म के प्रॉफिट में से भी हिस्सा लेते हैं. अब फीस को लेकर चल रही खबरों के बारे में सनी देओल ने खुद बात की है.

जब सनी देओल से 'गदर 2' के बाद अपनी फीस बढ़ाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा-

"सबसे पहले, मुझे लगता है कि पैसे के लेन-देन की बातें बहुत पर्सनल होती हैं. कोई भी इन्सान अपनी कमाई के बारे में ठीक-ठीक कुछ नहीं बताता. यहां तक कि अपने करीबी लोगों को भी नहीं. दूसरी बात, मैं कितना चार्ज करूंगा या नहीं करूंगा, ये तब तय होगा जब मैं अपनी अगली फिल्म साइन करूंगा. फिलहाल, हम सब 'गदर 2' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं."

सनी अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं-

"मुझे अपनी कीमत पता है. अपने सबसे कमज़ोर दौर में भी मैंने अपनी फ़ीस को लेकर कोई समझौता नहीं किया. इसके अलावा मैं समझदार इंसान हूं. मैं जानता हूं कि आज सनी देओल को एक अलग नज़रिए से देखा जा रहा है. मगर मैं तो वहीं हूं, जो मैं था. लोगों का नज़रिया बदल गया है. मेरे लिए मेरा परिवार मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है. और क्या चाहिए!"

'गदर 2' की रिलीज़ के वक्त खबरें आई थीं कि सनी ने इस फिल्म के लिए 300 फीसदी ज़्यादा फीस ली है. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने बताया कि सनी देओल ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस से समझौता किया है. क्योंकि वो चाहते थे कि हम फिल्म के प्रोडक्शन पर ज़्यादा ध्यान दे पाएं.

स्पॉटबॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सनी ने 'गदर 2' के लिए 20 करोड़ रुपए फीस ली है. जबकि इससे पहले सनी देओल अपनी फिल्मों के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए की ही फीस लेते थे.

'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

वीडियो: गदर 2 पर क्यों भड़के गदर के म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह?

Advertisement