The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Deol Starrer Border 2 to Open Bigger Than Dhurandhar and Chhaava?

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की अडवांस बुकिंग में मचाया कहर, 'धुरंधर'-'छावा' से भी बड़ी ओपनिंग लेगी!

'बॉर्डर 2' ने प्री-रिलीज़ बिजनेस से लगभग 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. टिकट खिड़की पर फटने को तैयार बैठी है ये फिल्म.

Advertisement
ranveer singh, dhurandhar, border 2, sunny deol, vicky kaushal, chhaava,
'बॉर्डर 2' को 'केसरी' वाले अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.
pic
शुभांजल
22 जनवरी 2026 (Updated: 22 जनवरी 2026, 06:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol स्टारर Border 2 बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा तूफ़ान लेकर आने वाली है. फिल्म की रिलीज़ को अभी कुछ घंटे बाकी हैं. मगर अडवांस बुकिंग में इसने सवा 2 लाख से ज़्यादा टिकटें बेच डाली हैं. आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि ये मूवी सनी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेगी. इस दौरान ‘बॉर्डर 2’, Dhurandhar और Chhaava के भी फर्स्ट डे कलेक्शन को आसानी से पार करती नज़र आ रही है. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' ने अब तक (खबर के लिखे जाने तक) देशभर में 2.27 लाख टिकटें बेच दी हैं. इससे फिल्म ने 7.16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ब्लॉक सीट्स को जोड़ने पर ये आंकड़ा बढ़कर 11.81 करोड़ रुपये के पहुंच जाता है. वो भी तब, जब इसके पहले शो में अभी 12 से 18 घंटे का वक्त बाकी है. रिलीज़ से ऐन पहले फिल्मों की अडवांस बुकिंग में सबसे बड़ा उछाल आता है. ‘बॉर्डर 2’ की फाइनल अडवांस बुकिंग 4 लाख टिकटों तक पहुंच सकती है. जो अडवांस बुकिंग से होने वाली कमाई को 15 करोड़ रुपए के आसपास ले जा सकती है.  

ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ‘बॉर्डर 2’ 40 से 50 करोड़ रुपये से खुल सकती है. मगर काफी कुछ स्पॉट बुकिंग पर भी निर्भर करेगा. इस गति से ये 2025 की टॉप ग्रॉसर 'धुरंधर' और 'छावा' को पीछे छोड़ देगी. रणवीर सिंह की मूवी ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ और विकी कौशल की फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए थे. 'बॉर्डर 2' के पास सनी के करियर की सबसे तगड़ी ओपनिंग लेने का मौका भी है. अबतक ये रिकॉर्ड 40.1 करोड़ से शुरुआत करने वाली 'गदर 2' के नाम पर है. संभव है कि 23 जनवरी को ये रिकॉर्ड भी टूट जाए.

टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म बुक माय शो पर 'बॉर्डर 2' के हर मिनट 50 टिकट बिक रहे हैं. वहीं, हर घंटे इसके तकरीबन 10 हज़ार टिकटों बिक्री हो रही है. ये काफ़ी हेल्दी आंकड़ा है. फिल्म एकदम परफेक्ट समय पर रिलीज़ हुई है. इस वक्त 'धुरंधर' ढलान पर है. 'द राजा साब' फ्लॉप हो चुकी है. फिल्म के पास परफॉर्म करने के लिए खुला मैदान है. तिस पर 26 जनवरी वाला माहौल और एक्सटेंडेड वीकेंड भी इसके बिजनेस को पुश करेगा. ‘बॉर्डर 2’ के बाद अगली बड़ी रिलीज़ 13 फरवरी को शाहिद कपूर-विशाल भारद्वाज की 'ओ रोमियो' है. अगर 'बॉर्डर 2' का कॉन्टेंट क्लिक कर गया, तो इसके पास अंधाधुन कमाई करने का मौका है.

कोईमोई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस मूवी को 275 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया है. इसमें से लगभग 200 करोड़ रुपये प्री-रिलीज़ बिजनेस से आ गए हैं. इनमें फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, ओटीटी स्ट्रीमिंग डील और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं. हालांकि अब तक इस डील की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है.  

वीडियो: 'बॉर्डर 2' के पहले गाने पर फैन्स का कैसा रिएक्शन आया?

Advertisement

Advertisement

()