The Lallantop
Advertisement

शाहरुख खान से झगड़े पर बोले सनी देओल, ''सब को पता है, सही कौन था और गलत कौन''

Sunny Deol और Shahrukh Khan के बीच Darr मूवी के दौरान पंगा हो गया था. जिसके बाद 16 साल तक दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की थी.

Advertisement
shahrukh khan, sunny deol, darr
सनी देओल ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वो शाहरुख खान के साथ टू-हीरो वाली फिल्म कर सकते हैं.
pic
मेघना
15 अप्रैल 2025 (Published: 03:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol और Shah Rukh Khan ने साल 1993 में आई फिल्म Darr में साथ काम किया था. इसे इंडियन सिनेमा की कुछ कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक कहा जाता है. इसी फिल्म में शाहरुख ने नेगेटिव रोल निभाया था. इसी फिल्म के सेट पर सनी देओल और शाहरुख खान के बीच खट-पट भी हो गई थी. जिसके बाद दोनों स्टार्स ने कभी साथ काम नहीं किया. रिसेंटली सनी देओल ने बताया कि वो अब उस लड़ाई से मूव-ऑन कर चुके हैं.

अपनी फिल्म Jaat के प्रमोशन के दौरान सनी से पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ टू-हीरो फिल्म करना चाहते हैं. इसके जवाब में सनी देओल ने शाहरुख खान का नाम लिया था. फिर न्यूज़ 18 से बात करते हुए सनी देओल ने कहा,

''इंडस्ट्री में बहुत से एक्टर्स हैं जिनके साथ मैं काम कर सकता हूं. मैंने हाल ही में कहा कि 'डर' में शाहरुख खान के साथ काम किया है, इसलिए उनके साथ दोबारा टू-हीरो वाली फिल्म करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. देखिए अब आगे क्या होता है.''

सनी देओल ने आगे कहा,

''लड़ाईयां होती रहती हैं, फिर लोग इससे ऊबर भी आते हैं.''

जब सनी देओल से पूछा गया कि क्या वो शाहरुख खान या 'डर' के डायरेक्टर यश चोपड़ा से अब भी नाराज़ हैं? तो सनी बोले,

''मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं. उस वक्त जो हुआ, सो हुआ. वो वक्त गुज़र गया. उसके बाद सभी जानते हैं कि कौन सही था, कौन गलत. तो अब उन सभी को दोहराने का कोई मतलब नहीं. वरना आप लाइफ में आगे कैसे बढ़ेंगे.''

दरअसल, यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' के दौरान शाहरुख खान और सनी देओल के बीच पंगा हो गया था. ये सारा मसला फिल्म में सनी देओल के रोल को लेकर था. सनी कई इंटरव्यूज़ में बता चुके हैं कि वो 'डर' के सेट पर बड़े नाराज़ हो गए थे. गुस्से में उन्होंने अपने दोनों हाथ पैंट की जेब में डालकर मुक्का बनाया, तो उनकी पैंट फट गई थी. उसके बाद से सनी देओल और शाहरुख खान ने 16 सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की. उसके बाद समय के साथ चीज़ें थोड़ी बेहतर हुईं.

पिछले कुछ सालों में शाहरुख खान और सनी देओल कई पब्लिक इवेंट्स में साथ नज़र आए. जैसे सनी देओल की 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी पर शाहरुख पहुंचे थे. जहां से दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई. ख़ैर, दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो जाट के बाद सनी देओल आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 में नज़र आएंगे. इसके बाद उनकी बॉर्डर 2 भी आने वाली है.

उधर, शाहरुख खान मई से सिद्धार्थ आनंद के साथ 'किंग' की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार सुहाना खान नज़र आने वाली हैं.

वीडियो: सनी देओल की 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड क्यों हो रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement