The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny deol speak about salman khan not getting support for his film from industry during jaat promotions

इंडस्ट्री से सलमान को सपोर्ट ना मिलने पर बोले सनी देओल

सनी ने कहा, "कभी-कभी कुछ चीज़ें हो जाती हैं, जहां एक दूसरे को लेकर गलतफहमी हो जाती है."

Advertisement
sunny deol
सनी देओल की 'जाट' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
pic
गरिमा बुधानी
10 अप्रैल 2025 (Published: 04:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ramgopal Verma की फिल्म में Manoj Bajpayee, Krrish 4 में लौटेंगी प्रीती जिंटा और प्रियंका चोपड़ा, Salman Khan की फिल्मों को सपोर्ट पर बोले Sunny Deol. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. फिल्मों मे AI के इस्तेमाल पर बोले जेम्स कैमरन

मेटा के CTO एंड्रयू बॉस्वर्थ के साथ एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर जेम्स कैमरन ने फिल्मों में AI के इस्तेमाल पर बात की. उन्होंने कहा, "अगर हम ड्यून या मेरी किसी फिल्म जैसी फिल्में देखना चाहते हैं, जिनमें विजुअल इफेक्ट्स का अच्छा ख़ासा इस्तेमाल है, तो हमें इनके खर्चे को आधा करने का करने का तरीका ढूंढना होगा. AI इसमें मदद कर सकता है."

2. नेटफ्लिक्स की सीरीज़ में जैक लोडन

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'प्राइड एंड प्रिज्युडिस' में जैक लोडन मिस्टर डार्सी के रोल में नज़र आ सकते हैं. इस बारे में अभी उनसे बातचीत चल रही है. ये 1995 में आई टीवी सीरीज़ 'प्राइड एंड प्रिज्युडिस' का अडैप्टेशन है.

3. रामगोपाल वर्मा की फिल्म में मनोज बाजपेयी, एडल्ट वेब सीरीज़ बनाएंगी आलिया भट्ट,  नेटफ्लिक्स की सीरीज़ में जैक लोडन

'सत्या', 'कौन' और 'शूल' के बाद रामगोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'पुलिस स्टेशन में भूत'. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की कहानी एक ऐसे भूतिया पुलिस स्टेशन के बारे में होगी, जहां पुलिस गैंगस्टर्स के भूतों से डरती है. फिल्म की शूटिंग और रिलीज़ डेट से जुड़ी बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं.

4. एडल्ट वेब सीरीज़ बनाएंगी आलिया भट्ट

आलिया भट्ट अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए एक एडल्ट वेब सीरीज़ प्रोड्यूस करने वाली हैं. ये शहरों की कॉलेज लाइफ पर बेस्ड सीरीज़ होगी, जिसमें दोस्ती, प्यार, ब्रेकअप और रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को दिखाया जाएगा. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया इस सीरीज़ से चार नए एक्टर्स को लॉन्च करेंगी.

5. 'कृष 4' में लौटेंगी प्रीती जिंटा और प्रियंका चोपड़ा?

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में 'कृष 4' की कास्टिंग से जुड़ा अपडेट दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, प्रीती जिंटा, विवेक ओबेरॉय और रेखा अपने रोल्स में वापस लौट सकते हैं. इसके अलावा नोरा फतेही भी इस कास्ट का हिस्सा हो सकती हैं. ऋतिक फिल्म में ट्रिपल रोल्स में नज़र आ सकते हैं. क्योंकि ये फिल्म टाइम ट्रैवल के बारे में बात करेंगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.

6. सलमान की फिल्मों को सपोर्ट पर बोले सनी देओल

कुछ दिनों पहले बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान से पूछा गया कि उनकी फिल्मों को इंडस्ट्री के लोग सपोर्ट नहीं करते. इसके जवाब में सलमान ने कहा, "शायद उन्हें लगता होगा कि मुझे सपोर्ट की ज़रूरत नहीं है, लेकिन हर किसी को सपोर्ट की ज़रूरत होती है." अब इस बारे में सनी देओल ने भी बात की है. उन्होंने कहा, "हर आदमी का अपना-अपना ढंग होता है. हर आदमी चाहता है कि उसके बारे में कोई अच्छा बोले और उसकी फिल्में चलें. अच्छा बोलने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कभी-कभी कुछ चीज़ें हो जाती हैं. जहां एक दूसरे को लेकर गलतफहमी हो जाती है. लेकिन कोई किसी के बारे में नेगेटिव नहीं सोचता है. सलमान सबके लिए हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे हैं. इंडस्ट्री में बाकी सब भी सलमान के लिए सपोर्टिव हैं. ये गिव एंड टेक वाली चीज़ है."

 

वीडियो: सनी देओल की जाट, 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement