The Lallantop
Advertisement

फिल्म की फर्जी कमाई और कॉर्पोरेट बुकिंग पर भड़के सनी देओल बोले, "किस तरह के लोग हैं ये?"

सनी देओल ने टिकट की बल्क बाइंग और कॉर्पोरेट बुकिंग को ग़लत बताया, कहा सब इंडस्ट्री में भेड़चाल चल रही है.

Advertisement
Sunny Deol
सनी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की नैतिकता पर सवाल उठाए हैं.
pic
अंकिता जोशी
24 जून 2025 (Published: 03:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज के दौर में फिल्मों की क्वालिटी से ज़्यादा उनकी कमाई की बात होती है. अब फिल्मों की कमाई को भी लोग शक की निगाहों से देखने लगे हैं. हाल ही में इस मसले पर Sunny Deol ने बात की. अपने ताज़ा इंटरव्यू में उन्होंने Corporate Bookings और Box office collection के फर्ज़ी आंकड़ों के सारे राज़ खोल दिए. सनी ने कहा कि ये दुखद है कि इंडस्ट्री कलेक्शन के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताने लगी है. और लगभग सभी इस भेड़चाल का हिस्सा बन गए हैं. 

जूम से हुई बातचीत में सनी देओल ने कहा,

"ये बहुत निराशाजनक है कि लोग वास्तविकता में विश्वास नहीं करना चाहते. बल्कि वास्तविकता का अपना वर्जन बना लेते हैं. चाहते हैं कि सच वैसा ही हो, जैसा वो सोच रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. हमारे बीच ऐसी एकता नहीं है कि हम एकजुट होकर कहें कि ये ग़लत है."

सनी देओल ने सफलता का भ्रम पैदा करने के लिए कॉर्पोरेट बुकिंग और टिकट की बल्क बाइंग (भारी मात्रा में ख़रीदी) के ट्रेंड पर भी निराशा जताई. इस तरह की स्ट्रैटजी अपनाने वालों की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए सनी ने कहा,

“मुझे समझ नहीं आता कि ये किस तरह के लोग हैं? मैं यंगस्टर्स को सलाह देना चाहूंगा कि खुद को हिट कहलवाने का ये तरीका सही नहीं है. यही कारण है कि कई हुनरमंद नौजवान और अलग तरह की कहानियां सामने नहीं आ पा रही हैं.”

सनी देओल ने सिनेमा में प्रामाणिकता कम होने की बात कही. उन्होंने इसे बड़ी समस्या बताया. कहा कि फिल्म की सफलता अब कहानी के प्रभाव या अभिनय की ताकत से नहीं, बल्कि हेरफेर किए गए आंकड़ों से मापी जाती है. बकौल सनी, कुछ लोगों ने ऐसा किया और फिल्म को जबरदस्त हाइप मिल गई. इस कारण से अब फ़र्ज़ी आंकड़े दिखाने का ट्रेंड ही चल पड़ा है. 

बहरहाल, सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी पिछली फिल्म ‘जाट’ थी. जिसे तेलुगु फिल्ममेकर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया था. आने वाले दिनों में सनी ‘बॉर्डर 2’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नज़र आने वाले हैं. ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. इसमें दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म की शूटिंग का तीसरा शेड्यूल शुरू हो चुका है. इसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. जल्द ही सनी देओल ‘रामायण’ का शूट भी शुरू करेंगे. इसमें सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नज़र आएंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सनी देओल 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' के साथ नेटफ्लिक्स की एक धुआंधार एक्शन फिल्म भी करने वाले हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement