The Lallantop
Advertisement

"हॉलीवुड लेवल की होगी रामायण"- सनी देओल ने 'रामायण' के राज़ खोले

'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन: द डार्क नाइट ट्रिलजी' के प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवेन ने भी इस प्रोजेक्ट में अपना इंट्रेस्ट दिखाया है.

Advertisement
charles roven, namit malhotra, yash, guy norris, sunny deol, ramayana,
स्टंट डायरेक्शन के लिए 'मैड मैक्स' और ‘द सुसाइड स्क्वाड’ वाले गाय नॉरिस को फिल्म से जोड़ा गया है.
pic
शुभांजल
24 जून 2025 (Published: 04:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हर बीतते दिन के साथ Nitesh Tiwari की Ramayana को लेकर हाइप बढ़ती ही जा रही है. इसके प्रोडक्शन से कई इंटरनेशनल VFX और एक्शन आर्टिस्ट जुड़ चुके हैं. खबरें ये भी हैं कि मेकर्स ने फिल्म का एक प्रोमो सेंसर बोर्ड से पास करवा लिया है. जिसे जल्द रिलीज़ किया जा सकता है. इस सब के बीच फिल्म में Hanuman का किरदार निभा रहे Sunny Deol ने इसकी मेकिंग पर बात की है. उन्होंने बताया कि मेकर्स इस फिल्म पर इतना बेहतरीन काम कर रहे हैं कि ये हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देगी.

ज़ूम से हुई बातचीत में सनी ने कहा,

"मैं श्योर हूं कि प्रोड्यूसर नमित (मल्होत्रा) बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वो उन सुपरनैचुरल चीजों को, इफ़ेक्ट्स वगैरह को स्क्रीन पर ठीक तरह से लाना चाहते हैं. फिंगर्स क्रॉस्ड, पर मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ये किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होगी. 'रामायण' कितनी बार बनी है. रामलीलाएं कितनी चलती हैं गांव-गांव में. पर ये जब पर्दे पर आएगी, तो जिस तरह से सारे एक्टर्स इसमें इनवॉल्व हैं, मैं श्योर हूं कि ये सबके साथ न्याय करेगी. वो इससे संतुष्ट होंगे और इसे काफी एंजॉय भी करेंगे."

बड़ी स्क्रीन पर हनुमान का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने आगे कहा,

"बिलकुल, मैं ये किरदार निभा रहा हूं. ये बहुत मज़ेदार होने वाला है. मैं जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करूंगा. मुझे लगता है कि ये एक बेहतरीन और खूबसूरत अनुभव होगा. दरअसल, इस बातचीत के बाद मैं खुद जाकर देखने वाला हूं कि उन्होंने अब तक क्या शूट किया है."

‘रामायण’ को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने के लिए देश और दुनिया के कई बड़े नाम साथ आए हैं. ओडिशा टीवी के मुताबिक, 'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन: द डार्क नाइट ट्रिलजी' के प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवेन ने इस प्रोजेक्ट में अपना इंट्रेस्ट दिखाया है. पिछले दिनों उन्हें नमित मल्होत्रा के साथ फिल्म के सेट पर भी देखा गया था. स्टंट डायरेक्शन के लिए 'मैड मैक्स' और ‘द सुसाइड स्क्वाड’ वाले गाय नॉरिस को फिल्म से जोड़ा गया हैं. खुद नमित भी इसे ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की तर्ज पर बनाने का दावा कर चुके हैं.

जहां तक स्टारकास्ट की बात है, रणबीर कपूर और सनी देओल के अलावा इसमें यश, साई पल्लवी, रवि दुबे, लारा दत्ता, कुणाल कपूर और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे यश इस प्रोजेक्ट से को-प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हैं. उनकी कंपनी मॉनस्टर माइंड क्रिएशंस, नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है. प्राइम फोकस दुनिया की सबसे बड़ी विजुअल और स्पेशल इफेक्ट कंपनियों में से एक है. फिल्म का का पहला पार्ट 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.

वीडियो: नितेश तिवारी की 'रामायण' में अमिताभ बच्चन क्या करने वाले हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement