The Lallantop
Advertisement

"बॉर्डर का ओरिजनल क्लाइमैक्स इतना इमोशनल था, मैं उसे पढ़ते जाता था, रोते जाता था"

'बॉर्डर' का वो सीन इतना इमोशनल था कि उसे सुनाते हुए भी रो पड़े सनी देओल.

Advertisement
Sunny Deol, Puneet Issar, Suniel Shetty ion Border
सनी देओल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'बॉर्डर' फिल्म के डिलीटेड सीन पर बात की. उन्होंने बताया कि वो सीन फिल्म में रखा नहीं गया.
pic
अंकिता जोशी
8 जनवरी 2026 (Updated: 8 जनवरी 2026, 08:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Border वो फिल्म है, जो हिंदुस्तानियों की संवेदनाओं के जुड़ी है. इसका हर एक सीन, हर डायलॉग लोगों को रटा हुआ है. मगर क्या आप जानते हैं कि JP Dutta ने क्लाइमैक्स के लिए एक बेहद इमोशनल सीन शूट तो किया. मगर ऐन वक्त पर उन्हें हटा दिया. वो सीन Sunny Deol का फेवरेट था. वो इतना भावुक कर देने वाला दृश्य था कि उसे याद करके सनी आज भी ज़ार-ज़ार रो पड़ते हैं. उनके लेटेस्ट इंटरव्यू में भी कुछ ऐसा ही हुआ. 

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर जैसे ही सनी उस डिलीटेड सीन पर बोलने लगे, उनकी आंखें भर आईं. इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वो सीन क्या था. सनी ने कहा,

“मैंने मेरे पापा की फिल्म ‘हक़ीक़त’ देखी थी. और जब मैं एक्टर बना, मेरा भी दिल था कि मुझे एक आर्मी फिल्म करनी है. स्क्रीन पर ही सही, पर मुझे सोल्जर बनना है. एक बार जे. पी. दत्ता साहब मुझसे किसी और फिल्म के लिए मिले. तब मैंने उनसे कहा कि मुझे एक वॉर फिल्म करनी है. उन्होंने तुरंत कहा कि मेरे पास एक आइडिया है. फिर उन्होंने लोंगेवाला की जंग वाली बात बताई. आइिडया सुनते ही मैंने कहा, ये फिल्म तो करनी ही है. और उन्होंने पिक्चर बना दी.”

‘बॉर्डर’ का फेवरेट सीन बताते हुए सनी ने कहा, 

“बॉर्डर में एक सीन था जो उन्होंने रखा नहीं, काट दिया. वो बहुत प्यारा था. वो सीन जे. पी. जी के डैडी (ओ.पी. दत्ता) ने लिखा था. मुझे उसके डायलॉग पूरे याद नहीं हैं. मगर ये याद है कि एंड में मैं माता के उस मंदिर की तरफ़ जाता हूं. वहां रोशनी सी दिखती है. मैं मुड़कर देखता हूं तो मंदिर के ठीक पीछे जो बंकर था, वो टूटा हुआ था. वहां आग जल रही थी. मैं उस तरह बढ़ता हूं, तो देखता हूं कि हमारे जितने सोल्जर्स शहीद हुए, वो सब वहां बैठे हैं. फिर एक-एक से मैं बात करता हूं.”

शहीद सैनिकों से मेजर कुलदीप ने क्या कहा, उसे सनी ने पंजाबी लहजे में ही सुनाया,

“तू फिकर ना कर. मैं तेरे घर जा के ओहदी छत लगा दी. मैं जा के तेरी मां नाल गल्लां कित्ता. ये सब मैं उन्हें बता रहा था. (ये कहते हुए सनी का गला रूंध गया, खुद को संभालते हुए लरज़ती आवाज़ में बोले…) अब तुम लोग जहां हो, वो जन्नत है. वहां कहीं कोई लड़ाई नहीं होती. उस वक्त मैं वो सीन पढ़ते जाता था, रोते जाता था. जैसे अभी रोना आ रहा है. तब भी रोता था. मैं कह रहा था उनसे कि तुम्हारे सारे काम हो गए. तुम लोग फिक्र मत करना. इतना प्यारा सीन था वो. दुर्भाग्य से वो सीन कट गया. शायद फिल्म बहुत लंबी हो गई थी. इसलिए काटना पड़ा.”

‘बॉर्डर’ साल 1997 में आई थी. अब इसका सीक्वल आने वाला है, जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा. इसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी ने भी काम किया है. फीमेल लीड्स में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा औरा आन्या सिंह है. नई फिल्में नए कलाकार लिए गए हैं. मगर फिल्म में क्लाइमैक्स में बॉर्डर के कलाकार भी दिखेंगे. अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और मथुरादास का रोल करने वाले सुदेश बेरी भी इसके एक सीन में नज़र आएंगे. इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. 14 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: ‘बॉर्डर 2’ टीज़र ने मचाया बवाल, सनी देओल की दहाड़ पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा

Advertisement

Advertisement

()