The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny deol prioritizing big budget films after gadar 2 the cinema show

'गदर 2' हिट होने के बाद सनी देओल ने इस फिल्म को 3 साल लटका दिया

इसमें संजय दत्त, मिथुन चक्रबर्ती और जैकी श्रॉफ के साथ भी एक फिल्म शामिल है.

Advertisement
sunny deol
'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर 691 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की.
pic
गरिमा बुधानी
12 मार्च 2025 (Published: 07:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol ने इस फिल्म को को 3 साल लटका दिया, इस दिन ओटीटी पर आएगी Mufasa: The Lion King, IIFA Awards पर बरसे Sonu Nigam. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# मिलाप ज़ावेरी की 'दीवानियत' में सोनम बाजवा

मिलाप ज़ावेरी की फिल्म 'दीवानियत' में हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनम बाजवा फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. ये एक इंटेंस लव स्टोरी है. जल्द ही इसका शूट शुरू होगा. फिल्म को इस साल के अंत में रिलीज़ किया जाएगा.

# सनी देओल ने इस फिल्म को 3 साल लटका दिया!

2023 में सनी देओल की 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 691 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की. उसके बाद से सनी देओल के खाते में कई फिल्में हैं. लेकिन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नई फिल्मों के चलते सनी देओल 'गदर 2' से पहले साइन की हुई फिल्मों को समय नहीं दे रहे हैं. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वजह से दीपक मुकुट की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सूर्या' डिब्बाबंद हो गई है. फिल्म का 80 प्रतिशत प्रोडक्शन पूरा हो चुका था. सनी ने फिल्म का शूट 2022 में शुरू किया था. लेकिन बीच में ही वो शूट रुक गया. सनी ने अपना फोकस 'गदर 2' पर शिफ्ट कर दिया. मेकर्स पिछले 3 साल से सनी की डेट के लिए इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन अब फिल्म को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सनी, संजय दत्त, मिथुन चक्रबर्ती और जैकी श्रॉफ के साथ भी 'बाप' नाम से एक फिल्म कर रहे थे. वो भी अधर में लटक गई है.

# इस दिन ओटीटी पर आएगी 'मुफासा: द लायन किंग'

बैरी जेनकिंस की 'मुफासा: द लायन किंग' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 26 मार्च से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान, आर्यन और अबराम ने डबिंग की है. शाहरुख ने फिल्म में मुफासा, आर्यन ने सिंबा और अबराम ने यंग मुफासा के लिए आवाज़ दी है.

# आदित्य-सारा की 'मेट्रो इन दिनों'' की रिलीज़ डेट आई

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. आदित्य और सारा के साथ फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फज़ल भी लीड रोल में हैं.

# गुरु रंधावा की 'शौंकी सरदार' का टीज़र आया

गुरु रंधावा की पंजाबी फिल्म 'शौकी सरदार' का टीज़र आ गया है. ये एक पंजाबी एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में गुरु रंधावा खूब एक्शन करते हुए नज़र आएंगे. इसे धीरज केदारनाथ रतन ने डायरेक्ट किया है. 'शौंकी सरदार' 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# IIFA अवॉर्ड्स पर बरसे सोनू निगम

25वें IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को मिला. 'भूल भुलैया 3'  बेस्ट सिंगर मेल की कैटेगरी में कई नॉमिनेशन्स थे. मगर इसमें सोनू निगम का नाम नहीं था. सोनू इसी बात से खफा हैं. उन्होंने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर के अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने सभी नॉमिनीज़ के नाम शेयर करते हुए लिखा, "थैंक्यू  IIFA, आखिर आप को राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को भी तो जवाब देना था."

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'गदर 2' हिट होने के बाद सनी देओल की पुरानी फिल्में लटकीं, इसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ की फिल्म भी है.

Advertisement