सनी देओल v/s अक्षय कुमार: बॉक्स ऑफिस का पर्दा फटने वाला है!
Sunny Deol की अगली फिल्म का क्लैश Akshay Kumar के साथ-साथ Prabhas की The Raja Saab, Yash की Toxic से भी हो सकता है.

Sunny Deol की अगली फिल्म है Jaat. जिसका पहला लुक देखकर ही जनता लहालोट हो गई थी. टीज़र में ही सनी इतना धुआंधार एक्शन कर रहे थे कि देखकर ऑडियंस को मज़ा आ गया. अब मेकर्स ने 'जाट' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. बड़ी खबर ये है कि पिक्चर का क्लैश Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLb 3 से होगा. क्योंकि ये फिल्म भी 10 अप्रैल को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. वैसे इससे पहले भी सनी देओल और अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्मों का बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश हो चुका है.
'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस कोर्ट-रूम ड्रामा फिल्म के पहले दोनों पार्ट्स को जनता ने बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स दिया. जिसके बाद पहले और दूसरे दोनों के लीड्स तीसरी फिल्म में साथ आए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार का केस और कहानी दोनों ही बहुत इंट्रस्टिंग होने वाले हैं. इसलिए जनता को 'जॉली एलएलबी 3' का बेसब्री से इंतज़ार है. उधर सनी देओल वाली 'जाट' को भी उनके करियर की कुछ सबसे बड़ी एक्शन फिल्म्स में से एक बताया जा रहा है. अब अगर इन दोनों फिल्मों का क्लैश हुआ तो जनता दो हिस्सों में बंट जाएगी.
इस बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश से दोनों ही फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. इससे पहले साल 2023 में सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की OMG 2 का क्लैश हुआ था. हालांकि दोनों फिल्मों ने क्लैश के बावजूद अच्छा कलेक्शन किया था. 'गदर 2' ने 500 करोड़ पार और अक्षय वाली फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था. फिर पिछले साल आई 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का भी क्लैश हुआ मगर दोनों फिल्मों ने अच्छा बिज़नेस किया. तो बहुत संभव है कि 'जाट' और 'जॉली एलएलबी 3' दोनों ही चल जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दोनों 'जॉली' के किरदार आपस में भिड़ेंगे. उसके बाद किसी वजह से दोनों साथ आएंगे. 2013 में आई 'जॉली LLB' में अरशद वारसी ने जगदीश त्यागी नाम के वकील का रोल किया था. जिसे लोग 'जॉली' नाम से पुकारते थे. वहीं 2017 में आई 'जॉली LLB 2' में अक्षय कुमार ने जगदीश्वर मिश्रा नाम के वकील का रोल किया था, जिसका पुकार नाम भी 'जॉली' ही था.
कमाल की बात ये है कि 10 अप्रैल 2025 को प्रभास की 'द राजा साब' की रिलीज़ की खबरें भी चल रही थीं. मगर फिर बताया गया कि इसे आगे पोस्टपोन किया जा सकता है क्योंकि इसी दिन यश की फिल्म 'टॉक्सिक' भी रिलीज़ की जाएगी. हालांकि ना तो 'द राजा साब' की रिलीज़ को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन आई है ना ही 'टॉक्सिक' को लेकर. इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि इनका क्लैश भी 'जाट' और 'जॉली एलएलबी 3' के साथ होगा. लेकिन अगर ऐसा होता है तो दोनों ही फिल्मों को भारी नुकसान होगा.
सनी देओल की 'जाट' को Gopichand Malineni डायरेक्ट कर रहे हैं. तैयारियों को देखकर लग रहा है कि 'जाट', सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है. जिसमें सनी को वन मैन आर्मी टाइप वाले रोल में दिखाया जाएगा. इसके लिए गोपीचंद ने चार-चार स्टंट डायरेक्टर्स हायर किए हैं. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि 'जाट' में में सनी देओल का किरदार एक ईमानदार आदमी का होगा जो भ्रष्ट लोगों के खिलाफ आवाज़ उठाता है. सनी के किरदार को और हाईलाइट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म में छह विलन्स को रखा है.
अब देखना होगा दोनों ही पिक्चरों को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
वीडियो: क्यों चर्चा में है सनी देओल की नई फिल्म "जाट"? छह विलेन, चार स्टंट डायरेक्टर

.webp?width=60)

