The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunita Ahuja reaction on govinda claim that he was offered james cameron Avatar

गोविंदा को 'अवतार' ऑफर होने वाले दावे पर बोलीं सुनीता आहूजा, झूठ का साथ नहीं दूंगी

सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्हें नहीं पता 'अवतार' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गोविंदा से मिलने कब आए.

Advertisement
govinda,  Avatar, sunita ahuja
गोविंदा ने बताया था कि उन्हें जेम्स ने 'अवतार' के लिए अच्छे खासे पैसे ऑफर किए थे.
pic
मेघना
25 जून 2025 (Updated: 25 जून 2025, 03:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Govinda ने दावा किया था कि उन्हें हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर James Cameron ने अपनी मोस्ट पॉपुलर फिल्म Avatar ऑफर की थी. मगर गोविंदा ने उस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. पहले टीवी शो ‘आप की अदालत’ में उन्होंने ये बात कही. फिर Mukesh Khanna के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'अवतार' फिल्म सबसे पहले उन्हें ऑफर हुई थी. अच्छे खासे पैसे भी मिल रहे थे. मगर उन्होंने फिल्म छोड़ दी. अब गोविंदा की वाइफ Sunita Ahuja ने इस बारे में बात की है.

उर्फी जावेद के एक शो पर पहुंचीं सुनीता आहूजा ने गोविंदा को 'अवतार' ऑफर होने की बात पर कहा,

''अरे यार, मुझे नहीं पता कब ऑफर हुई. 40 साल तो मुझे हो गए गोविंदा के साथ. 'अवतार' का डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कब आया मुझे नहीं मालूम.''

सुनीता ने आगे कहा,

''हुई भी है कि नहीं मुझे नहीं पता. मैं झूठ नहीं बोलती, चुगली नहीं करती. इसलिए इधर मैं किसी का साइड नहीं लूंगी. मैं झूठ का साथ नहीं दूंगी.''

जब सुनीता से पूछा गया कि क्या गोविंदा कभी कोई रियलिटी शो ज्वॉइन करेंगे, उन्होंने कहा,

''गोविंदा पहले पिक्चर कर ले वही काफी है. हम वेट कर रहे है कि पिक्चर कब करेगा वो.''

गोविंदा ने 'आप की अदालत' को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था,

''मैंने 21.5 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराया था. मुझे याद है उस प्रोजेक्ट को छोड़ना बहुत पेनफुल था. मुझे एक फिल्म ऑफर हुई थी. जिसका टाइटल था 'अवतार'. जेम्स ने मुझसे कहा था कि फिल्म का हीरो अपंग होगा, तब मैंने कहा कि मैं ये फिल्म नहीं करूंगा. उन्होंने मुझे 18 करोड़ रुपये ऑफर किए. कहा कि 410 दिन लगेंगे इस शूटिंग के लिए. जिसके लिए पूरी बॉडी पर पेंट करना होगा.''

गोविंदा ने फिल्म छोड़ने की वजह भी बताई थी. कहा था,

''हमारे पास हमारा शरीर ही है, जो सबकुछ है. उस समय कुछ बहुत अच्छा ऑफर आपके पास आ सकता है मगर आपको ये भी देखना होगा ना कि इसका असर आपकी बॉडी पर किस तरह पड़ता है.''

गोविंदा का ये भी दावा है कि उन्होंने ही जेम्स की फिल्म का नाम 'अवतार' दिया था. जेम्स कैमरून से कहा था कि उनकी ये फिल्म सुपरहिट होगी. गोविंदा की कई फिल्मों के प्रोड्यूसर Pahlaj Nihalani ने भी इस बारे में बात की थी. उन्होंने 'अवतार' वाली बात पर कहा कि गोविंदा के दिमाग की डिस्क घूम गई है. Friday Talkies नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में पहलाज ने बताया,

''मैंने गोविंदा के साथ एक फिल्म बनाई थी, 'अवतार'. मैंने शुरू की थी. 40 मिनट की शूट की. मुझे लगता है कि वो मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. मैं वो फिल्म बना रहा था. पता नहीं 'अवतार' टाइटल से उसके दिमाग में क्या आया और क्या नहीं आया, बाद में दावा करने लगा कि मैं हॉलीवुड वाली 'अवतार' में काम करने वाला था. उसके दिमाग की डिस्क घूम गई. हिंदी वाली 'अवतार'  के बदले इंग्लिश वाली 'अवतार' चली गई. मतलब डिस्क की भाषा बदल गई.''

बता दें कि बीते कुछ सालों से गोविंदा ने फिल्मों से दूरी बना रखी है. हालांकि ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही वो किसी फिल्म से कमबैक करने वाले हैं.

वीडियो: 'मैंने कहा बॉडी बनाओ, बाल बढ़ाओ...', गोविंदा ने सलमान खान को लेकर कौन सा किस्सा सुनाया?

Advertisement

Advertisement

()