The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunil Shende who worked with Shah Rukh Khan and Aamir Khan passes away

'सर्कस' में शाहरुख के पिता बने वरिष्ठ एक्टर सुनील शेंडे नहीं रहे

'सरफ़रोश' में आमिर खान को धमकाने वाले अधिकारी याद हैं? वो सुनील शेंडे ही थे.

Advertisement
sunil shende dies marathi actor circus sarfarosh aamir khan shah rukh
80 के दशक से वो फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर रहे थे.
pic
यमन
14 नवंबर 2022 (Updated: 14 नवंबर 2022, 04:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मराठी और हिंदी सिनेमा के एक्टर सुनील शेंडे नहीं रहे. 14 नवंबर को 75 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सुनील शेंडे घर में ही चक्कर खाकर गिर गए थे. उनके शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग होने से उनकी मौत हो गई. ये जानकारी उनकी बहू जुईली शेंडे ने दी. रात 1 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका देहांत उनके विलेपार्ले वाले घर में ही हुआ. सुनिल शेंडे मराठी और हिंदी सिनेमा में पिछले कई दशकों से काम करते रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से वो कैमरे से दूर थे. उन्होंने 1989 में दूरदर्शन पर आने वाले शो ‘सर्कस’ में भी काम किया था. वहां उन्होंने शाहरुख के पिता और सर्कस मालिक का किरदार निभाया था. साथ ही उन्होंने ‘सरफ़रोश’ में DCP की भूमिका निभाई थी. यहां वो आमिर खान के किरदार के सीनियर बने थे. 

उनके साथ ‘शांति’ नाम के सीरियल में काम कर चुके राजेश तैलंग ने भी सुनील शेंडे के निधन की खबर कंफर्म की. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा,

बेहतरीन अभिनेता और एक कमाल के इंसान. श्री सुनील शेंडे अब नहीं रहे. मुझे उनके साथ ‘शांति’ सीरियल में काम करने का सौभाग्य मिला था. जहां मैंने उनके बेटे का रोल निभाया. बाबूजी सादर श्रद्धांजलि. 

‘शांति’ साल 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित होना शुरू हुआ था. हालांकि सुनील शेंडे का एक्टिंग करियर उससे काफी पहले शुरू हो चुका था. वो छोटे-मोटे रोल करते आ रहे थे. ऐसा ही रोल उन्होंने रिचर्ड अटेनबरो की ‘गांधी’ में भी किया था. हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करने के साथ-साथ वो मराठी रंगमंच में भी एक्टिव थे. साथ ही मराठी फिल्में भी की. ‘ईश्वर’, ‘वास्तव’ और ‘नरसिम्हा’ जैसी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने ‘निवडुंग’, ‘मधुचंद्राची रात्र’ और ‘जसा बाप तशी पोर’ जैसी मराठी फिल्मों में भी यादगार भूमिकाएं निभाई. सुनील शेंडे को हमारी ओर से श्रद्धांजलि.                 

वीडियो: राजू श्रीवास्तव के निधन पर जब ज़ाकिर खान ने सुनाया दिल छूने वाला किस्सा

Advertisement