The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sundeep Kishan says Rajinikanth starrer Coolie will collect Rs 1000 crores

''रजनीकांत-लोकेश कनगराज की 'कुली' 1000 करोड़ कमाएगी''

Rajinikanth और Lokesh Kanagaraj की Coolie में Aamir Khan के साथ इन 2 स्टार्स का भी तगड़ा कैमियो.

Advertisement
rajinikanth
रजनीकांत और लोकेश की ये फिल्म इस साल बड़े पर्दे पर आ सकती है.
pic
मेघना
2 मार्च 2025 (Published: 03:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth और Lokesh Kanagaraj Coolie नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये एक बड़े स्केल की थ्रिलर फिल्म होने वाली है. रिसेंटली एक्टर और प्रोड्यूसर  Sundeep Kishan ने कहा कि 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई करेगी. अनुमान लगाया जा रहा था कि किशन इस फिल्म का पार्ट हो सकते हैं. मगर उन्होंन क्लियर किया कि वो सेट पर सिर्फ सब से मिलने गए थे. पिक्चर में उनका कोई पार्ट नहीं है.

दरअसल, किशन इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म Mazaka (मज़ाका) का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने 'कुली' का 45 मिनट का हिस्सा देखा है. जिसे देखने के बाद उन्हें पूरी तरह से विश्वास है कि पिक्चर 1000 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. संदीप ने फिल्म और उसके ट्रीटमेंट को लेकर बातें कीं. जिसे सुनने के बाद इस फिल्म को लेकर जनता और ज़्यादा उत्साहित है.

सुदीप ने कहा,

''मैं 'कुली' फिल्म का हिस्सा नहीं हूं. मैं सिर्फ अपने दोस्त लोकेश कनगराज से मिलने सेट पर गया था और सुपस्टार रजनीकांत से मिलने भी. मैंने 45 मिनट की फिल्म देखी और वो 1000 करोड़ रुपये से ऊपर ही कमाएगी करेगी.''

हालांकि किशन ने ये ज़रूर हिंट दिया कि भले ही वो 'कुली' में लोकेश कनगराज के साथ काम नहीं कर रहे. मगर दोनों जल्द ही साथ कोलैबरेट करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या भविष्य में वो कभी लोकेश कनगराज यूनिवर्स का हिस्सा हो सकते हैं, तो बोले,

''मैं अभी तो लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं हूं मगर मैं उनके साथ किसी प्रोजेक्ट पर बात ज़रूर कर रहा हूं. इस बारे में ज़्यादा बात नहीं करता अभी. मुझे नहीं पता कि ये सिनेमैटिक यूनिवर्स के अंडर आएगा भी या नहीं.''

ख़ैर, 'कुली' की बात करें तो ये रजनीकांत की 171वीं फिल्म है.फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. 70 प्रतिशत की शूटिंग पूरी हो चुकी है.  'कुली' को बड़ा बनाने के लिए अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ के स्टार्स को लिया गया है. तेलुगु इंडस्ट्री से नागार्जुन फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं मलयालम सिनेमा के दमदार एक्टर सौबिन शाहिर भी फिल्म में अहम रोल निभाएंगे. कुछ दिन पहले खबर चली कि आमिर खान भी फिल्म में कैमियो करने वाले हैं.

रिपोर्ट्स है कि डायरेक्टर ने आमिर और रजनीकांत को लेकर एक छोटा मगर दमदार सीक्वेंस डिज़ाइन किया है. ये एक मास सीक्वेंस होने वाला है जो फिल्म के नैरेटिव को आगे लेकर जाएगा. साल 2024 के शुरुआत में खबर आई थी कि लोकेश कनगराज अपनी फिल्म में कैमियो के लिए शाहरुख खान को अप्रोच कर रहे हैं. फिर अपडेट आया कि शाहरुख ने उन्हें मना कर दिया है, क्योंकि वो अभी कैमियो नहीं करना चाहते. मुमकिन है कि यही रोल आमिर खान को ऑफर किया गया.

ख़ैर, देखना होगा अब ये फिल्म कब रिलीज़ होती है. अगर इसने 1000 करोड़ रुपये कमा लिए तो ये तमिल सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म हो जाएगी जिसने इतनी ज़्यादा कमाई की हो.

आमिर की बात करें तो वो 'कुली' के अलावा दो और फिल्मों में कैमियो कर रहे हैं. पहली है 'लाहौर 1947'. ये उनके प्रोडक्शन में ही बन रही है. राजकुमार संतोषी फिल्म के डायरेक्टर हैं. सनी देओल, शबाना आज़मी, प्रीति ज़िंटा और करण देओल कास्ट का हिस्सा हैं. उसके बाद वो वीर दास के निर्देशन में बन रही 'हैपी पटेल' में भी नज़र आएंगे. आमिर 'सितारे ज़मीन पर' से वापसी करने वाले हैं. ये फिल्म पहले दिसम्बर 2024 में आने वाली थी, लेकिन अब मार्च 2025 में रिलीज़ होगी.  

वीडियो: 'जेलर 2' के लिए रजनीकांत कितनी फीस ले रहे हैं?

Advertisement