प्रभास और पवन कल्याण की धांसू एक्शन फिल्मों का यूनिवर्स बनेगा!
प्रभास की 'साहो' और पवन कल्याण की OG जैसी फिल्मों के सीक्वल-प्रीक्वल का यूनिवर्स बनाएंगे सुजीत.

Bads of Bollywood में ऐसा क्या है जिसे देख Sameer Wankhede ने Shahrukh Khan पर केस कर दिया? Prabhas और Pawan Kalyan की फिल्मों के यूनिवर्स के बारे में डायरेक्टर Sujeeth ने क्या अपडेट दिया है? Salman Khan के शो Bigg Boss 19 को दो करोड़ का नोटिस क्यों मिला है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# प्रभास की धांसू एक्शन फिल्मों का यूनिवर्स बनेगा
पवन कल्याण की OG के डायरेक्टर सुजीत ने अपनी फिल्मों का यूनिवर्स बनाने की बात कही है. X पर एक पोस्ट डालते हुए उन्होंने सुजीत सिनेमैटिक यूनिवर्स की तरफ इशारा किया. लिखा,
"याद रखिए, ये सिर्फ शुरुआत है. सब चीज़ें सही रहीं, तो ये सिनेमैटिक वर्ल्ड यहां से आगे बढ़ेगा."
उनकी इस पोस्ट के बाद से कई फैन थ्योरीज़ चल पड़ी हैं. चूंकि प्रभास की 'साहो' भी सुजीत ने बनाई थी, इसलिए प्रभास फैन्स इस यूनिवर्स में 'साहो' के सीक्वल या प्रीक्वल की उम्मीद कर रहे हैं.
# आर्यन ने मज़ाक उड़ाया समीर वानखेड़े ने केस ठोक दिया
आर्यन खान ने अपने शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में समीर वानखेड़े जैसे दिखने वाले एक्टर का कैमियो रखा. समीर वानखेडे़ वही तत्कालीन नार्कोटिक्स ऑफिसर हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2021 में आर्यन को गिरफ्तार किया था. आर्यन और उनके दोस्तों पर एक क्रूज़ पार्टी में ड्रग्स रखने और ड्रग्स लेने का आरोप था. आर्यन ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इस घटना पर चुटकी ले ली. इस पर समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में शाहरुख खान और गौरी खान के खिलाफ 2 करोड़ रुपए क डिफेमेशन केस कर दिया है. समीर वानखेड़े ने शिकायत में ये भी लिखा है कि सीरीज़ जान बूझकर उनकी इमेज खराब करने, उन्हें बदनाम करने के लिए बनाई गई है. वानखेड़े ने शो में सत्यमेव जयते कहने के बाद मिडिल फिंगर जेश्चर पर भी आपत्ति ली है. इस मामले में शाहरुख या रेड चिलीज़ की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है.
# 'बॉन्ड 26' में नए एक्टर को कास्ट करेंगे डेनी विलनव
डेनी विलनव 'जेम्स बॉन्ड' सीरीज़ की अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉन्ड के रोल के लिए टिमथी शालामे और जेकब एलॉर्डी के नाम चर्चा में थे. मगर डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक बॉन्ड का रोल विलनव किसी नए एक्टर को देने वाले हैं. ऐसा चेहरा जिसकी फिलहाल कोई छवि नहीं बनी है. वो किसी ब्रिटिश एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं और जल्द ही इसके लिए ऑडिशन लेना शुरू करेंगे.
# करीना-पृथ्वीराज ने शुरू की 'दायरा' की शूटिंग
मेघना गुलज़ार की क्राइम ड्रामा थ्रिलर 'दायरा' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन इसमें लीड रोल्स में हैं. करीना ने इंस्टाग्राम पर बिहाइंड द सीन पिक्चर्स शेयर करते हुए बताया कि वो अपनी 68वीं फिल्म का शूट शुरू कर चुकी हैं.
# 'बिग बॉस 19' की टीम को 2 करोड़ का नोटिस
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है. 3 सितंबर को ब्रॉडकास्ट हुए एपिसोड में 'चिकनी चमेली...' और 'धत तेरे की...' सॉन्ग्स प्ले किए गए थे. मेकर्स ने फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड यानी PPL से लाइसेंस लिए बगैर ये गाने चलाए थे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक PPL ने मेकर्स को 2 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. इस पर 'बिग बॉस' टीम की तरफ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'कांतारा 2' के साथ अटैच होगा 'तेरे इश्क में' का टीज़र
धनुष और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'तेरे इश्क़ में' का टीज़र दो अपकमिंग फिल्मों के साथ अटैच किया गया है. ये हैं 'कातांरा चैप्टर वन' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'. ये दोनों फिल्में 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही हैं. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी 'तेरे इश्क़ में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: ‘कल्कि 2’ से दीपिका पादुकोण बाहर, प्रभास के साथ ईगो क्लैश की चर्चा तेज!