The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Stree 3 Thama Munjya 2 among upcoming releases of Maddock Horror Comedy Universe

'स्त्री 3' समेत आने वाली ये 8 बड़ी हॉरर-कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देंगी

इस लिस्ट में Ayushmann Khurrana, Alia Bhatt, Kiara Advani और Shraddha Kapoor जैसे एक्टर्स की फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
stree 3, thama ayushmann khurrana, munjya 2
मैडॉक ने अपने सुपरनैचुरल यूनिवर्स का पूरा प्लान बता दिया.
pic
यमन
2 जनवरी 2025 (Published: 12:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की Stree 2 साल 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक थी. उससे पहले आई इसी यूनिवर्स की फिल्म Munjya भी सरप्राइज़ हिट साबित हुई थी. Maddock का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स इस देश के सिनेमा के सबसे पॉपुलर यूनिवर्स में से एक है. उनकी अब तक आई फिल्मों को लोगों ने पसंद किया. लेकिन मैडॉक वाले सिर्फ इतने पर नहीं रुकने वाले. उनका बड़ा प्लान है. उन्होंने बड़ी घोषणा की. बताया कि आने वाली चार सालों में उनकी कौन-सी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं:

#1. थामा: ये इस हॉरर यूनिवर्स की पहली वैंपायर फिल्म है. इस किरदार का रेफ्रेंस ‘स्त्री 2’ में भी आ चुका है जहां वरुण का किरदार वैंपायर से लड़ने का ज़िक्र करता है. खैर ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल्स में नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.

#2. शक्ति शालिनी: कियारा आडवाणी इस फिल्म को लीड करेंगी. पहले इस सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म को ‘देवी’ के टाइटल से बनाया जाना था, लेकिन फिर टाइटल बदल दिया गया. ‘शक्ति शालिनी’ 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

#3. भेड़िया 2: ‘भेड़िया’ को भले ही वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसी मेकर्स ने उम्मीद की थी. लेकिन ओटीटी रिलीज़ के बाद फिल्म को खासा पसंद किया गया. ये फिल्म 14 अगस्त 2026 के दिन रिलीज़ होगी.

#4. चामुंडा: बीते दिसंबर में खबर आई थी कि आलिया भट्ट मैडॉक की एक फिल्म में काम करने वाली है. सब कुछ फाइनल हो चुका है. बस फिल्म की राइटिंग पर काम चल रहा है. ‘चामुंडा’ 04 दिसंबर 2026 को रिलीज़ होगी.

#5. स्त्री 3: ‘स्त्री’ के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार को इंट्रोड्यूस किया गया था. खबर आई कि अक्षय के किरदार को आगे मेन विलेन की तरह लाया जाएगा. हो सकता है कि वो ‘स्त्री 3’ में विलेन बनें, पर इसका जवाब 13 अगस्त 2027 को मिलेगा जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

#6. महामुंज्या: ‘मुंज्या’ साल 2024 की सबसे कामयाब हिंदी फिल्मों में से एक थी. हालांकि मेकर्स उसकी कामयाबी को भुनाने में कोई जल्दबाज़ी नहीं कर रहे हैं. ‘मुंज्या’ का दूसरा पार्ट ‘महामुंज्या’ 24 दिसंबर 2027 को रिलीज़ होगा.

#7. पहला महायुद्ध: ये वो फिल्म होगी जहां इस यूनिवर्स के सभी किरदार एक विलेन के खिलाफ लड़ने के लिए साथ आएंगे, पर इनकी ये जंग खत्म नहीं होगी. ‘पहला महायुद्ध’ 11 अगस्त 2028 को रिलीज़ होगी.

#8. दूसरा महायुद्ध: जिस तरह मार्वल की ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ में पूरे यूनिवर्स का एक फेज़ खत्म हुआ था, उसी तरह इस फिल्म से मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का दूसरा फेज़ खत्म होगा. ये फिल्म 18 दिसंबर 2028 को रिलीज़ होगी.
 

वीडियो: 10 इंडियन फिल्में, जिन्होंने साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई की

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()