The Lallantop
Advertisement

'स्त्री 2' में अक्षय कुमार के कैरेक्टर पर अलग से फिल्म बनेगी, राइटर ने क्या बताया?

Stree 2 में Akshay Kumar का कैमियो देख, उनके कैरेक्टर पर स्पिन-ऑफ की मांग उठने लगी थी. अब फिल्म के राइटर ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement
Niren Bhatt, Akshay Kumar, Stree 2
'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
pic
शशांक
26 अगस्त 2024 (Updated: 26 अगस्त 2024, 08:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

***Spoiler Alert***

Stree 2 में Akshay Kumar कैमियो में नज़र आए. इसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि अक्षय भी अब ‘स्त्री’ यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं. तो क्या उनके किरदार के ऊपर स्पिन-ऑफ या स्टैंड अलोन फिल्म बनेगी क्या? ‘स्त्री 2’ के राइटर निरेन भट्ट ने हालिया इंटरव्यू में इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्स में वो लोग बहुत सारी फिल्म बना सकते हैं. इसके अलावा फिल्म के हर कैरेक्टर के लिए कुछ न कुछ प्लान किया गया है. साथ ही उन्होंने अक्षय को रोल पिच करने का भी किस्सा बताया है.

निरेन ने IndiaToday.in से बात की. जहां उनसे 'स्त्री' यूनिवर्स में अक्षय के कैरेक्टर को बड़े और बेहतर तरीके से दिखाने के बारे में पूछा गया. जवाब में निरेन ने कहा, 

"मैं अभी कुछ ज़्यादा तो नहीं बता पाऊंगा लेकिन ये निश्चित है कि हमारे पास इस यूनिवर्स के एक-एक कैरेक्टर के लिए प्लान है. इसमें सबसे छोटे से लेकर सबसे बड़े कैरेक्टर भी शामिल हैं. इस यूनिवर्स में सभी कैरेक्टर्स एक दूसरे को ढूंढते हैं और बात करते हैं. इसीलिए इसमें हम कई सारी फिल्में बना सकते हैं. और कौन इस तरह उनके (अक्षय कुमार) साथ एक सोलो फिल्म नहीं बनाना चाहेगा. हमारा काम बेस्ट एंगल्स और नैरेटिव्स पर काम करना है. इस यूनिवर्स को बनाने के लिए हमारे पास कोई सीमा नहीं है. इसमें कुछ भी हो सकता है."

निरेन ने अक्षय को 'स्त्री 2' में रोल पिच करने का किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा, 

"हम अक्षय सर के साथ ‘स्काय फोर्स’ कर रहे थे. एक दिन अमर (डायरेक्टर अमर कौशिक) ने मुझे कॉल किया और कहा 'तुम्हारा क्या सोचना है? अक्षय सर को ये सीन पिच करें?' मैंने उनसे कहा कि अक्षय सर के कद के हिसाब से ये रोल बहुत छोटा है. इस पर अमर ने कहा, 'कोशिश करने में क्या जाता है'. मैंने कहा, ‘ठीक है, जाओ और पूछो. फिर देखते हैं अक्षय सर का क्या जवाब आता है'. फिर अमर ने अक्षय सर को सीन सुनाया. वो हैरान हो गए. उन्हें वो सीन पसंद आया और उन्होंने कहा, ‘करूंगा बेटा. क्यों नहीं करूंगा!’ उन्हें वो सीन बहुत पसंद आया. उन्होंने जिस तरह से वो सीन किया, हम सब अपनी कुर्सियों में बैठे हंसे जा रहे थे. जब मैंने इसे सिनेमाहॉल में देखा, तो पता चला कि दर्शक भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं."

निरेन ने बताया कि ये सीन फिल्म में शुरुआत से था. ये सिर्फ अक्षय कुमार को ध्यान में रखकर नहीं लिखा गया था. मेकर्स ने उस कैरेक्टर के लिए किसी भी एक्टर को सेलेक्ट नहीं किया था.

‘स्त्री 2’ में अक्षय के अलावा वरुण धवन का भी कैमियो था. इसमें उनके ‘भेड़िया’ वाले किरदार का क्रॉस-ओवर देखने को मिला. ख़ैर फिल्म ने टिकट खिड़की पर धूम मचाए हुए है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ का कलेक्शन 401 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' का स्पिन ऑफ होगी 'स्त्री 3'

Advertisement