The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SSMB29: Varanasi or Sanchari? Public is confused, SS Rajamouli surprised his fans once again

राजामौली ने चकमा दिया, 'वाराणसी' नहीं है उनकी फिल्म SSMB 29 का टाइटल!

राजामौली ने खेल कर दिया. महेश बाबू की SSMB 29 के दो संभावित नामों पर छिड़ी हुई है बहस.

Advertisement
SS Rajamouli, SSMB29
राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म का टाइटल 15 नवंबर को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में लॉन्च किया जाएगा.
pic
अंकिता जोशी
11 नवंबर 2025 (Published: 09:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli ने SSMB29 से जुड़ा ऐसा क्या सरप्राइज़ दिया कि दर्शक गफ़लत में पड़ गए? Aamir Khan और Urmila Matondkar की Rangeela कब री-रिलीज़ हो रही है? Prem Chopra की हेल्थ का क्या अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# राजामौली ने फिर चौंकाया, 'वाराणसी' नहीं है फिल्म का नाम

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 का ऑफिशियल टाइटल 15 नवंबर को रिवील किया जाएगा. मगर 10 नवंबर को अचानक रिलीज़ हुआ सॉन्ग 'संचारी...' कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आया है. इंटरनेट पर ये थ्योरी चल रही है कि 'संचारी' भी फिल्म का टाइटल हो सकता है. जितनी आसानी से 'वाराणसी' टाइटल सामने आया, वो राजामौली का स्टाइल नहीं है. इस बारे में एक फैन ने रेडिट पर लिखा,

"राजामौली या तो अचानक बड़ा धमाका करते हैं या अंत तक उनका सीक्रेट पता ही नहीं लगता. 'वाराणसी' टाइटल जिस आसानी से सामने आया, वो राजामौली का स्टाइल ही नहीं है. टाइटल कुछ और ही निकलेगा."

एक यूज़र ने लिखा,

"राजामौली गेमर हैं. सबका ध्यान 'वाराणसी' की तरफ ले गए. देखना 15 नवंबर को वो बड़ा झटका देंगे और ऑडियंस को धप्पा करेंगे. कल रिलीज़ हुआ गाना सुनने के बाद लग रहा है कि 'संचारी...' भी इसका टाइटल हो सकता है. यू नेवर नो विद राजामौली."

# 'वी फॉर वेंडेट्टा' कॉमिक्स पर बनेगी टीवी सीरीज़

अस्सी के दशक की आइकॉनिक कॉमिक 'वी फॉर वेंडेट्टा' पर टेलीविज़न सीरीज़ बनने जा रही है. HBO ये सिनेमैटिक एडैप्टेशन कर रहा है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स गन और पीटर सफ़रान इस प्रोजेक्ट से बतौर एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं. फिलहाल कास्टिंग नहीं हुई है. एक्टर्स के नाम तय होते ही हम आपको अपडेट देंगे.

# 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' का ट्रेलर आया

मानव कौल और मोहम्म्द जीशान अय्यूब स्टारर वेब सीरीज़ 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' का ट्रेलर आया है. ये फिक्शन नहीं, बल्कि सच्ची घटना पर आधारित है. दो फुटबॉल प्लेयर्स ने किस तरह कश्मीर का पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब बनाया, यही इस सीरीज़ का प्लॉट है. इसे महेश मथाई और राजेश मापुस्कर ने डायरेक्ट किया है. ये 9 दिसंबर को सोनी लिव पर प्रीमियर होगी.

# 4K में रिलीज़ होगी आमिर-उर्मिला की फिल्म 'रंगीला'

आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'रंगीला' को रिलीज़ हुए 30 साल हो गए है. इस मौके पर इसे री-रिलीज़ किया जा रहा है. और वो भी 4K वर्जन में. 10 नवंबर की शाम इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया. जिसकी शुरुआत होती है उर्मिला के डायलॉग से, जिसमें वो कहती हैं, "मुझे पढ़-लिख कर क्लर्क नहीं बनना है. मुझे एक्ट्रेस बनना है." राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# प्रेम चोपड़ा हॉस्पिटलाइज़, परिवार ने कहा- "रूटीन चेकअप"

सीनियर एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत नासाज़ है. 10 नवंबर की दोपहर उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. हालांकि परिजन का कहना है कि ये रूटीन चेकअप है. एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. मिड-डे ने प्रेम चोपड़ा के डॉक्टर से हुई बातचीत के आधार पर लिखा, 

"प्रेम चोपड़ा को कोई गंभीर समस्या नहीं है. उम्र की अपनी दिक्कतें हैं. उन्हें हार्ट डिज़ीज़ है. मगर फिलहाल वो वायरल इन्फेक्शन के चलते एडमिट हुए हैं. वो ICU में नहीं हैं. उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है."

# 'गुस्ताख इश्क़' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 28 नवंबर को

फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गुस्ताख इश्क़' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर पोएटिक है. और इस पोएट्री के बीच एक प्रेम कहानी पनपती है. नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख इसमें लीड रोल में हैं. इस लव स्टोरी के गाने गुलज़ार ने लिखे हैं. म्यूजिक विशाल भारद्वाज का है. विभु पुरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज़ होगी.

वीडियो: एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 के विलेन का फर्स्ट लुक देख लोगों ने कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()