SSMB 29 के प्रियंका चोपड़ा वाले पोस्टर में हो गई भारी मिस्टेक, जनता ने राजामौली की बखिया उधेड़ दी!
पोस्टर देख जनता ने बोला, "अगर हमारे लोग इतना सोचते, तो इंडिया में 'इनसेप्शन' और 'टेनेट' के बेटर वर्जन बन रहे होते."

SSMB29 से Priyanka Chopra का फर्स्ट लुक देख कर लोग SS Rajamouli की आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या Ajay devgn Masti 4 में नज़र आएंगे? Kanu Behl की Agra से CBFC कौन से सीन डिलीट करवा दिए हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# SSMB29 से प्रियंका के लुक पर राजामौली की भद्द पिट गई
SSMB29 से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक बुधवार रात तकरीबन 8 बजे रिवील किया गया. पीली साड़ी पहने प्रियंका चोपड़ा इसमें एक्शन मोड में नज़र आ रही हैं. हाथ में पिस्तौल है और वो गोली चला चुकी हैं. पोस्टर में बंदूक से निकली बुलेट्स हवा में नज़र आ रही हैं. एक गोली, जो प्रियंका ने चलाई है और कई गोलियां जो प्रियंका पर चलाई जा रही हैं. सभी बुलेट्स उनके Cartridge समेत हवा में हैं. जबकि गोली चलने पर Cartridge यानी शेल वहीं गिर जाता है. इंटरनेट पर पब्लिक इस बेसिक ग़ल़ती के कारण पोस्टर की भद्द पीट रही है. साथ ही, लोग प्रियंका के लुक से भी कुछ ख़ास ख़ुश नहीं हैं. कुछ लोग इसे क्रिंज तो कुछ बॉलीवुड की कॉपी बता रहे हैं. बुलेट वाले पॉइंट पर सायबर पंकस नाम के अकाउंट से रेडिट पर लिखा गया,
"बुलेट की जगह पूरी Cartridge ही हवा में उड़ रही है. अदभुत."
इसी पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा,
"अगर हमारे लोग इतना सोचते, तो इंडिया में ‘इनसेप्शन’ और ‘टेनेट’ के बेटर वर्जन बन रहे होते."
एक यूज़र ने प्रियंका का लुक कॉपीड बताया. लिखा,
"लो... ये भी कॉपी... राजामौली जी, पृथ्वीराज को आपने 'कृष 3' के काल जैसा बनाया. कोई बात नहीं. प्रियंका को आपने 'टिप-टिप बरसा पानी' वाली रवीना और 'चांदनी' की श्रीदेवी जैसा लुक दे दिया. इसमें भी कोई बात नहीं. पर अब महेश बाबू का लुक तो कुछ यूनीक रखना. महेश बाबू को 'कृष' जैसा मत बना देना.

राजामौली के एक फैन ने लिखा,
"पोस्टर में कितनी सारी अच्छी चीज़ें हैं. मगर तुम्हें बुलेट की शेल ही नज़र आई."
# 'जुमानजी 3' का प्रोडक्शन शुरू, रिलीज़ अगले साल
ड्वेन जॉनसन ने 'जुमानजी' फ्रैंचाइज़ की तीसरी और आखिरी फिल्म पर अपडेट दिया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें पूरी कास्ट नज़र आ रही है. सभी फिल्म के फर्स्ट रीडिंग सेशन के लिए मिले थे. इसे जेक कास्दान डायरेक्ट कर रहे हैं. ये क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ होगी.
# ओवरट्रेनिंग से बेहोश हुए थे गोविंदा, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. मंगलवार को वो घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. कुछ डिसओरिएंटेशन भी था. बुधवार शाम डिस्चार्ज के बाद गोविंदा ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि कैपेसिटी से बढ़ कर एक्सरसाइज़ करने की वजह से वो बेसुध हो गए थे. गोविंदा ने कहा,
“ज्यादा हार्ड वर्क कर लिया और फटीग हो गया. मैं ट्राय कर रहा हूं कि पर्सनालिटी ज्यादा अच्छी हो जाए. परंतु योग प्राणायाम करें. वही अच्छा है.”
# कनु बहल की 'आगरा' पर चली सेंसर की कैंची
कान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद कनु बहल की फिल्म 'आगरा' कल थिएटर्स में रिलीज़ होगी. मगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ तब्दीलियां कराई है. सेक्शुअल रिप्रेशन पर बनी इस फिल्म से CBFC ने दो सीन डिलीट कराए गए हैं. कुछ शब्द हटवाए हैं जो CBFC के मुताबिक अश्लील थे. फिल्म में राहुल रॉय, प्रियंका बोस और मोहित अग्रवाल लीड रोल्स में हैं.
# 'लैला-मजनू' के बाद 'हीर-रांझा' बनाएंगे साजिद अली
अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की 'लैला मजनू' के डायरेक्टर साजिद अली ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. टाइटल है 'हीर-रांझा'. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक रांझा के रोल में एक नामी बॉलीवुड एक्टर को कास्ट किया गया है. जबकि हीर के किरदार के लिए एक नई एक्टर की तलाश जारी है.
# 'मस्ती 4' में कैमियो करेंगे अजय देवगन
'मस्ती' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' में एक सुपरस्टार के कैमियो की ख़बर है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इसमें अजय देवगन भी नज़र आएंगे. 'मस्ती 4' में वो कैमियो करेंगे. इससे पहले अजय ने साल 2004 में आई 'मस्ती' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. मिलाप ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी 'मस्ती 4' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: SSMB29 ट्रेलर पोस्ट से मचा बवाल, जियो हॉटस्टार ने ट्वीट डिलीट की!


