The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SSMB29: SS Rajamouli and Mahesh Babu film teaser to be launched in November, Aalim Hakim reveals

राजामौली नवंबर में दिखाएंगे SSMB29 की पहली झलक, खूंखार लुक में दिखेंगे महेश बाबू

महेश बाबू के हेयर स्टाइलिस्ट ने बताया SSMB29 का सीक्रेट.

Advertisement
Aalim Hakim and Mahesh Babu, SSMB29
राजामौली की SSMB29 25 मार्च 2027 को रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
30 अक्तूबर 2025 (Published: 07:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli की SSMB29 का Teaser कब आएगा? Masti 4 का ट्रेलर अनाउंस्ड डेट पर क्यों नहीं आया? Baahubali Animation Film का टीज़र कब आने वाला है? सिनेमा से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# नवंबर में आएगा SSMB29 का टीज़र, पूरा हुआ शूट

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 के बारे में महेश बाबू के हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हक़ीम ने बड़ा अपडेट दिया है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कन्फर्म किया कि नवंबर में SSMB29 का टीज़र रिलीज़ होगा. उन्होंने फिल्म में महेश बाबू के लुक के बारे में भी बात की. आलिम ने कहा,

"नवंबर में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जाएगा. अभी हाल ही में हमने कुछ शूट किया है. ये झलक छोटी है, मगर कमाल है. खूंखार है. SSMB29 में महेश बाबू का लुक उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है."

# श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर आया

श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' का ट्रेलर आ चुका है. वैसे तो ये ट्रेलर थिएटर्स में 'थामा' के साथ अटैच किया गया था. मगर अब इसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया गया है. ये फिल्म परमवीर चक्र अवॉर्डी शहीद अरुण खेत्रपाल पर आधारित है. अमिताभ बच्चन के नवासे अगस्त्य नंदा इसमें अरुण खेत्रपाल के रोल में हैं. ट्रेलर में अगस्त्य प्रॉमिसिंग नज़र आ रहे हैं. NDA ट्रेनिंग, एक लव स्टोरी और जंग... ये तीनों एंगल ट्रेलर में दिखे. जयदीप अहलावत ने इसमें पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का रोल किया है. फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रिलीज़ डेट तय होते ही हम अपडेट देंगे.

# 'स्पाइडर मैन 4' में टोबे मैग्वायर करेंगे वापसी?

राइटर मैटसन टॉमलिन के X पर एक कमेंट ने 'स्पाइडर मैन 4' की उम्मीदों को हवा दी है. दरअसल एक यूज़र ने X पर मैटसन टॉमलिन को टैग करते हुए 'स्पाइडर मैन 4' के बारे में पूछा. जवाब में मैटसन ने सीधे-सीधे हां तो नहीं, मगर ना भी नहीं लिखा. मगर ये कमेंट और जुलाई 2025 की उनकी पोस्ट अगली फिल्म की तरफ़ इशारा कर रहे हैं. जुलाई वाली पोस्ट में उन्होंने कहा था कि वो 'स्पाइडर मैन 4' लिखना चाहते हैं. ऐसी फिल्म जिसमें टोबे स्पाइडर के रूप में पिता और पति की जिम्मेदारियां निभाते नज़र आएं.

# सेंसर बोर्ड ने पास ही नहीं किया 'मस्ती 4' का ट्रेलर

'मस्ती 4' के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि इसका ट्रेलर 28 अक्टूबर को रिलीज़ करेंगे. मगर ट्रेलर नहीं आया. वजह? सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर पास नहीं किया. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने सूत्रों के हवाले से इस बारे में लिखा, "सेंसर बोर्ड को ट्रेलर के कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर आपत्ति है. इसलिए सर्टिफिकेशन प्रोसेस पूरी नहीं हो सकी. वहीं मेकर्स चुप्पी साधे बैठे हैं. न तो अगली डेट बताई है, न ही देरी की वजह." मिलाप ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'बाहुबली: द एपिक' में स्पिनऑफ की झलक दिखाएंगे राजामौली

'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ की अगली किश्त एक एनिमेटेड फिल्म होने वाली है. कल रिलीज़ हो रही 'बाहुबली: द एपिक' के प्रमोशनल इंटरव्यू में राजामौली ने इस बारे में बात की. प्रभास और राणा दग्गुबाती भी इस इंटरव्यू में उनके साथ थे. राजामौली ने बताया कि 'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 3D एनिमेशन फिल्म होगी. टाइटल होगा 'बाहुबली: द एटर्नल वॉर'. राजामौली ने कहा, "हम 'बाहुबली: द एटर्नल वॉर' का टीज़र रिलीज़ करने वाले हैं. मगर ये 'बाहुबली 3' नहीं है. हालांकि ये 'बाहुबली' की ही कहानी है. ये बहुत ही हाई लेवल का 3D एनिमेशन है. इसका बजट 120 करोड़ रुपये है. 'बाहुबली' फर्स्ट पार्ट का बजट भी 120 करोड़ था. राजामौली ने ये भी बताया कि एनिमे फिल्म 'आर्केन' बनाने वाले स्टूडियो ने ये फिल्म तैयार की है. राजामौली ने कहा कि 'बाहुबली 3' भी निश्चित तौर पर बनेगी.

# शाहरुख खान को खुद को बेचना आता है: अरशद वारसी

अरशद वारसी ने शाहरुख खान की 'किंग' में काम किया है. हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर उन्होंने 'किंग' और शाहरुख खान के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "उन्हें अपना काम आता है. उन्हें पता है उन्हें ख़ुद को बेचना कैसे है. वो ब्राइट हैं, इंटेलिजेंट हैं, अपना काम जानते हैं. उन्हें कुछ रोक ही नहीं सकता आगे बढ़ते रहने से. और ऐसा नहीं है कि उनकी हर फिल्म सुपरहिट रही. मगर शाहरुख को खुद को रीडिस्कवर करना आता है. पहले हमने शाहरुख में एक लवर बॉय देखा. और अब हम एक एक्शन हीरो देख रहे हैं. 'किंग' के सेट पर मैंने देखा है, वो बहुत मेहनती हैं. स्मार्ट हैं." 

वीडियो: राजामौली का गेम- 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को रिलीज़, ग्लोबल ऑडियंस और SSMB29 की तैयारी

Advertisement

Advertisement

()