राजामौली की SSMB29 का सुपरविलन निकला प्रोफेसर X और डॉक्टर ऑक्टोपस की सस्ती कॉपी!
SS Rajamouli ने अपनी अगली मेगा बजट फिल्म SSMB29 से पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक रिवील किया. पब्लिक निराश हो गई.
.webp?width=210)
SS Rajamouli ने SSMB29 पर अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने फिल्म में विलन का रोल कर रहे Prithviraj Sukumaran का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. वो इस मैग्नम ओपस में सुपर विलन Kumbha का किरदार निभाने वाले हैं.
15 नवंबर को हैदराबाद में Mahesh Babu और Priyanka Chopra स्टारर इस फिल्म का ग्रैंड लॉन्च इवेंट होगा. इसलिए राजामौली ने हफ़्ते भर पहले से ही एक्टर्स का लुक रिवील कर माहौल बनाना शुरू कर दिया है. सबसे पहले उन्होंने पृथ्वीराज की तस्वीर शेयर की. उनका ये किरदार एक इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर पर बैठा है. इससे एक अनुमान ये लगता है कि उनका किरदार चल-फिर पाने में सक्षम नहीं. मगर दिमागी तौर पर काफ़ी पहुंचा हुआ है. उनके इस मोबाइल चेयर पर 4 मैकेनिकल हाथ भी जुड़े हुए हैं. इसे देखकर आपको 'X-मैन' के प्रोफेसर X और 'स्पाइडरमैन' के डॉक्टर ऑक्टोपस की याद आ सकती है. पहली नज़र में पृथ्वी का ये लुक प्रोफेसर X और डॉक्टर ऑक्टोपस का हाइब्रिड वर्जन लगता है. वैसे, कुर्सी पर बैठने वाले ऐसे सुपरविलन का रोल ‘कृष 3’ में विवेक ओबेरॉय भी कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर पृथ्वीराज की ये फ़ोटो पोस्ट करते हुए राजामौली ने लिखा,
"पृथ्वी के साथ पहला शॉट लेने के बाद मैं उनके पास गया और कहा-'तुम सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हो'. इस निर्दयी, क्रूर और शक्तिशाली विलन कुंभा को जीवंत करना क्रिएटिवली काफ़ी संतोषजनक रहा. इस किरदार की कुर्सी पर बैठने के लिए शुक्रिया पृथ्वी."
इस फिल्म में महेश बाबू और पृथ्वीराज के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी काम कर रही हैं. कुछ जगहों पर आर माधवन को कास्ट किए जाने की खबरें भी आ रही हैं. हाल ही में राजामौली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वो इस वक्त महेश, प्रियंका और पृथ्वी के साथ फिल्म का क्लाइमैक्स शूट कर रहे हैं. इसी बीच 15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में इसका ग्रैंड इवेंट भी होगा. इस दौरान फिल्म से जुड़ी पहली बड़ी झलक तो दिखाई ही जाएगी, साथ ही इसका टाइटल भी रिवील होगा. इस कार्यक्रम को जियो हॉटस्टार पर शाम 6 बजे से लाइव देखा जा सकता है.
वीडियो: राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 का टाइटल तय, ‘वाराणसी’ नाम से होगी भव्य फिल्म की शुरुआत


