The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SS Rajamouli plants Varanasi hoarding boards in city and announces release date

'वाराणसी' को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए राजामौली ने अनोखा तिकड़म बिठाया है!

राजामौली ने कुछ ऐसा किया कि पूरा इंटरनेट अचानक से 'वाराणसी' की चर्चा करने लगा.

Advertisement
Varanasi Release Date, Mahesh Babu
राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' को टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड फिल्म बताया जा रहा है.
pic
अंकिता जोशी
30 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 08:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli ने Mahesh Babu स्टारर Varanasi की रिलीज़ डेट को चर्चा में लाने के लिए क्या तरक़ीब लगाई? Prabhas की Spirit और Fauzi के बारे में क्या अपडेट आया है? Sunny Deol की Border 2 बॉक्स-ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अनोखे ढंग से अनाउंस हुई 'वाराणसी' की डेट

SS राजामौली की 'वाराणसी' की रिलीज़ डेट को लेकर चर्चाएं होती रही हैं. मगर राजामौली ने अनोखे अंदाज़ में इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस की. वाराणसी शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए. इन पर लिखा था कि 'वाराणसी' 7 अप्रैल 2027 को रिलीज़ होगी. 30 जनवरी शाम 4 बजे राजामौली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी रिलीज़ डेट ऑफिशियली अनाउंस कर दी. ‘वाराणसी’ को 7 अप्रैल को लाना एक स्ट्रेटजिक मूव नज़र आ रहा है. 7 अप्रैल को गुड़ी पड़वा है. आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में इसे उगाडी के नाम से मनाया जाता है. वहां भी इसे नए साल का पहला दिन माना जाता है. फिर 15 अप्रैल को राम नवमी है. 9 अप्रैल की शाम से वीकेंड शुरू हो जाएगा. 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी. 15 को राम नवमी है और 16 अप्रैल की शाम से फिर वीकेंड शुरू हो जाएगा. इस तरह लगातार 12 दिन हॉलीडे मूड रहेगा. 

varanasi
 वाराणसी शहर में जगह-जगह ऐसे होर्डिंग्स नज़र लगाए गए हैं. हालांकि अब तक ये पुष्टि नहीं हो सकी है, कि ये मेकर्स ने ही लगाए हैं, या नहीं. 

# सिडनी स्वीनी के साथ बनेगी 'गनडम'

पॉपुलर एनिमे सीरीज़ 'गनडम' पर लाइव एक्शन फिल्म बन रही है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स खरीदे हैं. इस फिल्म में सिडनी स्वीनी और नोआ सेंटिनियो लीड रोल में कास्ट किए गए हैं. इसे 'स्वीट टूथ' फेम जिम मिकल डायरेक्ट करेंगे.

# कल से शुरू होगा 'स्पिरिट' का सेकेंड शेड्यूल

प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' का सेकेंड शेड्यूल शुरू होने वाला है. 123तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शुरुआत 31 जनवरी से मसूरी में होगी. प्रभास इस शेड्यूल का हिस्सा नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मसूरी में फिल्म के फ्लैशबैक वाले सीन फिल्माए जाएंगे. ये फिल्म के सेकेंड हाफ में स्टोरी को नया मोड़ देंगे.

# 'बॉर्डर 2' 300 करोड़ पार, फिर भी मेकर्स परेशान

'बॉर्डर 2' को रिलीज़ हुए आज एक हफ्ता पूरा हो चुका है. इन सात दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मगर अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है. इसकी कमाई अब भी डबल डिजिट से कम तो नहीं हुई है. मगर हर दिन कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. सैकनिल्क के मुताबिक 28 जनवरी को इसने 13 करोड़ रुपये कमाए. 29 जनवरी को 11.25 करोड़ और आज यानी सेकेंड फ्राइडे दोपहर 2 बजे तक इसने 1.74 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले ही ह‍फ्ते में टिकट खिड़की पर ऐसी सुस्ती मेकर्स को परेशान कर रही है. ट्रेड कह रहा है कि इस रफ्तार से कमाई घटी, तो 500 करोड़ कमाना भी मुश्किल होगा.

# दशहरा पर रिलीज़ होगी प्रभास की 'फौजी'?

प्रभास स्टारर पीरियड फिल्म 'फौजी' की अभी शूटिंग भी पूरी नहीं हुई है. और इसकी रिलीज़ डेट के अपडेट आने लगे हैं. कुछ सोशल मीडिया पेजेस पर पढ़ने में आ रहा है कि 'फौजी' इस दशहरा पर रिलीज़ होगी. यदि ऐसा हुआ, तो रणबीर कपूर की 'रामायण' इसके लिए बड़ी मुश्किल बन सकती  है. 'रामायण' दिवाली पर आ रही है.  हालांकि अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं है. पुख्ता जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट देंगे.

वीडियो: राजामौली की ‘वाराणसी’ पर टाइटल विवाद गहराया, दो अलग स्पेलिंग्स ने मामला उलझाया!

Advertisement

Advertisement

()